Karishma Kapoor’s New Passion:जुबैदा से करिश्मा कपूर को सीखने का नया पैशन मिला, बायोपिक को कूल समझ ने वालो को दिया जवाब

admin
6 Min Read

Karishma Kapoor In ‘Jubaida’:

करिश्मा ने कहा- जुबैदा मेरे लिए सबसे अलग फिल्म थी। इस फिल्म में मुझे ‘द’ श्याम बेनेगल के साथ काम करने का मौका मिला।

उस फिल्म में वह मेरे लिए टीचर की तरह थे। उनका कहना था कि इससे पहले तुमने जो भी किया है मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन उन सब चीजों को भूलना पड़ेगा।

वर्तमान में हिंदी सिनेमा में बायोपिक फिल्मों का चलन है। सैम बहादुर, मैं अटल हूं, पिप्पा और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक समेत आगामी दिनों कई बायोपिक फिल्में प्रदर्शन की कतार में हैं।

बायोपिक फिल्मों में वास्तविक भूमिकाएं निभाने को कलाकार भी अपने लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह देखते हैं।

फिलहाल अपने अभिनय सफर की दूसरी पारी में कुछ अलग भूमिकाएं देख रही अभिनेत्री करिश्मा कपूर यह उपलब्धि करीब दो दशक पहले साल 2001 में प्रदर्शित फिल्म जुबैदा में ही अर्जित कर चुकी हैं। करिश्मा ने रविवार को मुंबई में जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस बारे में बातें की।

उन्होंने कहा-जुबैदा मेरे लिए सबसे अलग फिल्म थी। इस फिल्म में मुझे ‘द’ श्याम बेनेगल के साथ काम करने का मौका मिला। उस फिल्म में वह मेरे लिए टीचर की तरह थे।

उनका कहना था कि इससे पहले तुमने जो भी किया है, मैं उसका सम्मान करता हूं, लेकिन उन सब चीजों को भूलना पड़ेगा। मैं उनकी स्टूडेंट की तरह थी, नई चीजें सीखने के लिए लालायित थी।

किसी भी कलाकार के लिए यह बड़ी चीज होती है कि आप हमेशा एक स्टूडेंट की तरह सीखने के लिए तैयार रहते हैं। आज भी मेरे अंदर वही चीज है। जब मैंने ओटीटी शो (मेंटलहुड) किया, तब भी मेरी सोच यही थी कि मैं करिश्मा कपूर नहीं हूं, मैं भूमिका की गहराई में जाऊंगी। मैंने यह चीजें जुबैदा से सीखी थी।

आज के दौर के लोगों के लिए बायोपिक करना बहुत कूल बात है। अगर ऐसा है तो मैंने 20 साल पहले ही बायोपिक की थी। तब ऐसी फिल्मों के लिए आर्ट हाउस या सामानांतर सिनेमा जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता था।

जुबैदा’ (Zubeidaa) फिल्म  में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की बेस्ट परफॉर्मेंस रही.

इस फिल्म को करिश्मा के करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म को करने से पहले वह बेहद घबराई हुई थीं.

करिश्मा के घबराने की एक नहीं बल्कि दो-दो वजहें थी. ‘जुबैदा’ में करिश्मा के अलावा रेखा (Rekha) और मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे. मनोज जहां महाराज हनवंत सिंह की भूमिका में थे तो वहीं रेखा और करिश्मा उनकी पत्नी की भूमिका में थीं.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने जब करिश्मा को फिल्म में ऑफर दिया तो वह जुबैदा बेगम का रोल करने से हिचकिचा रही थीं. जब शूटिंग हुई तो दोनों एक्ट्रेस को एक खास वजह से चेतावनी भी दी गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा कपूर से पहले श्याम बेनेगल ने मनीषा कोइराला को रोल ऑफर किया था, लेकिन रेखा जैसी दमदार एक्ट्रेस की सौतन बनना उनके लिए भी आसान नहीं था तो मना कर दिया.

जब इस रोल के लिए करिश्मा को एप्रोच किया गया तो उन्हें भी घबराहट होने लगी. रेखा के सामने उनकी सौतन का रोल प्ले करने की सोच कर ही करिश्मा का दिल बैठा जा रहा था.

Karishma Kapoor खुद को तैयार नहीं कर पा रही थीं

करिश्मा कपूर को जब ‘जुबैदा’ की स्क्रिप्ट दी गई तो रेखा की वजह से तो घबराई ही थीं, एक वजह ये भी थी कि इससे पहले कभी इतना सीरियस रोल प्ले नहीं किया था.

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने बताया कि मैं अपने-आप को इस रोल के लिए तैयार नहीं कर पा रही थी, इसीलिए फिल्म साइन करने में मुझे बहुत टाइम लग गया  था’.

करिश्मा के पापा के साथ काम कर चुकी हैं रेखा

खैर करिश्मा कपूर ने ‘जुबैदा’ साइन की और उनकी घबराहट शूटिंग के समय दूर हो गई जब रेखा उन्हें बच्चों की तरह ट्रीट करने लगीं. रेखा करिश्मा को बचपन से जानती थीं, वह करिश्मा के पापा रणधीर कपूर के साथ काम कर चुकी थीं.

रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि ‘रेखा जी के साथ काम करना अमेजिंग था,वह मुझे बचपन से जानती थीं, फिल्म में भी एक बच्चे की तरह ही ट्रीट किया था. जब मैं पैदा हुई थी मेरे पापा के साथ काम किया था.’

असली जेवर पहनने को मिले थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘जुबैदा’ फिल्म में Karishma Kapoor और रेखा ने ज्वैलरी पहनी थी, वह आर्टिफिशियल नहीं बल्कि जयपुर राजघराने के असली ज्वैलरी थीं.

इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस के लुक को ऑथेंटिक बनाने के लिए श्याम बेनेगल ने इसका इंतजाम किया था. इतने कीमती गहनों को पहन शूटिंग के वक्त सावधान रहने की हिदायत दी गई थी.
ये भी पढ़ें :

Rakhi Sawant Wore A Sack:बोरा पहन लिया तो किसी ने पहचाना भी नहीं, उर्फी जावेद की राह पर चल रही है ये एक्ट्रेस

Shweta Tiwari Nymph Photoshoot:श्वेता तिवारी 43 की उमर में स्वर्ग की अप्सरा बनकर हेटर्स के हाथ चढ़ी, हेटर्स ने मारे तीसरी शादी के ताने

Share This Article