Amitabh Bachchan Host Of KBC 15:
Amitabh Bachchan रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में अक्सर कोई न कोई खुलासा करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह एक्टर से पहले एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते थे।
उन्होंने इसकी तैयारी भी की लेकिन एक वजह से वह रिजेक्ट हो गए। जानें वह क्यों पायलट नहीं बन पाए
KBC 15:
क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘KBC 15‘ में मुश्किल सवालों की झड़ी लगाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई बार अपनी जिंदगी के उन पन्नों को खोल देते हैं, जिससे लोग अनजान रहते हैं।
हाल ही में, अभिनेता ने बताया कि वह कभी एयर फोर्स में काम करना चाहते थे, लेकिन रिजेक्ट हो गए थे।सदी के महानायक Amitabh Bachchan पिछले पांच दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं।
अभिनेता ने न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी पर्सनैलिटी के चलते भी कई लोगों का दिल जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की हाइट ही उनके सपने का सबसे बड़ा रोड़ा बन गई थी। जी हां, लंबाई के चलते वह एयरफोर्स में नहीं जा पाए।
क्यों टूटा अमिताभ का एयरफोर्स में जाने का सपना?
अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15‘ (Kaun Banega Crorepati 15) के हालिया एपिसोड में खुलासा किया कि आखिर क्यों वह एयरफोर्स में नहीं जा पाए।
दरअसल, केबीसी के मंच पर एक कंटेस्टेंट आया, जिसने बताया कि वह बीएससी कर रहा है। इस पर बिग बी उनसे अकाउंटेंट बनने के लिए कहते हैं तो वह बोलता है कि उसे अकाउंटेंट नहीं बल्कि एयरफोर्स में जाना है।
कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ बच्चन को खुद का सपना याद आ जाता है। वह कहते हैं कि वह भी एयरफोर्स में जाना चाहते थे।
बिग बी ने कहा, “जब मैंने अपनी स्कूलिंग पूरी की, तो मुझे नहीं पता था कि आगे क्या करना है। मैं अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहता था और मेरे घर के पास आर्मी के एक मेजर जनरल रहते थे।”
बिग बी ने आगे बताया, “एक बार हमारे घर पर आए और मेरे पिता जी से कहा कि मुझे भेज दे ताकि मैं आर्मी में एक बड़ा ऑफिसर बन जाऊं।
मैं एयरफोर्स में जाना चाहता था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब मैं इंटरव्यू के लिए गया तो उन्होंने मुझे यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि मेरी टांगे बहुत लंबी हैं। मैं एयरफोर्स के लिए योग्य नहीं हूं।”
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं. इनका एक ब्लॉग भी है, जिसके जरिए वह फैन्स को दिन के और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स देते हैं.
हाल ही में गेम शो ‘KBC 15’ में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट को बताया कि वह पायलट बनना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि हाइट ज्यादा होने के कारण वह एयरप्लेन में घुसेंगे कैसे?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में फैन्स काफी कुछ जानते हैं. वह समय-समय पर इंटरव्यूज और शोज में अपने जीवन के कुछ अहम किस्से भी सुनाते नजर आते रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं. इनका एक ब्लॉग भी है, जिसके जरिए वह फैन्स को दिन के और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स देते हैं.
हाल ही में गेम शो ‘KBC 15’ में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट को बताया कि वह पायलट बनना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि हाइट ज्यादा होने के कारण वह एयरप्लेन में घुसेंगे कैसे?
अमिताभ बच्चन ने साझा किया किस्सा
अमिताभ बच्चन एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहते थे और प्लेन उड़ाना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना ज्यादा समय तक नहीं टिका.
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि वह अपने इस सपने को मां के कारण पूरा नहीं कर पाए, क्योंकि उनकी मां काफी डरती थीं. बचपन के इस सपने में वह यह भी सोचते थे कि वह आखिर एयरप्लेन के अंदर घुसेंगे कैसे?
ये भी पढ़ें :