KGF Chapter 3:
कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश अभिनीत केजीएफ फ्रेंचाइज भी उन्हीं फिल्मों में से एक है। KGF 3 को लेकर जब इस फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी तब से ही इस फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।
साल 2025 में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ही करेंगे। फिलहाल प्रभास अभिनीत फिल्म सालार में प्रशांत व्यस्त हैं।
किसी फिल्म की फ्रेंचाइज अगर हिट हो जाए, तो उसकी अगली किश्त को लेकर दर्शकों में एक उत्सुकती तो होती ही है।
कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश अभिनीत केजीएफ फ्रेंचाइज भी उन्हीं फिल्मों में से एक है। KGF 3 को लेकर जब इस फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी, तब से ही इस फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।
अब सिनेमा के गलियारों की खबरों के अनुसार KGF 3 पर काम अगले साल अक्टूबर से शुरू होगा। इस साल 21 दिसंबर को केजीएफ: चैप्टर 1 की रिलीज के पांच साल पूरे होने के मौका KGF 3 की रिलीज को लेकर भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
साल 2025 में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ही करेंगे। फिलहाल प्रभास अभिनीत फिल्म सालार में प्रशांत व्यस्त हैं।
सालार दिसंबर में होगी रिलीज
सालार आगामी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद प्रशांत सालार की सीक्वल फिल्म सालार 2 में व्यस्त हो जाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार सालार 2 का काफी बड़ा हिस्सा प्रशांत और फिल्म की बाकी टीम के साथ पहले ही शूट हो चुका है।
ऐसे में सालार 2 पर काम खत्म करने के बाद ही प्रशांत अक्टूबर से KGF Chapter 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। केजीएफ 3, केजीएफ : चैप्टर 2 की प्रीक्वल होगी, कहानी साल 1978 से लेकर 1981 के बीच सेट होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि राकी इन वर्षों में क्या कर रहा था।
KGF Chapter 3 :
चैप्टर 3 की खबर सामने आते ही फैंस एक्साइटेड बढ़ गई है. हालांकि जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक फैंस को फिल्म के लंबा इंतजार करना होगा.
सूत्रों के मुताबिक, होम्बले फिल्म्स 2025 में KGF 3 की रिलीज के लिए तैयारी कर रही है. सूत्र ने कहा ‘प्रशांत नील की होम्बले की ‘केजीएफ 3’ यश स्टारर के लिए अक्टूबर 2025 की रिलीज डेट पर नजर रख रही है.
होम्बले दिसंबर 2023 में KGF 3 की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.’ सूत्र ने कहा कि एक्टर अगले साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि साल 2025 में फिल्म फ्लोर पर उतरेगी और उसके अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में फिल्म देखने को मिलेगी.
वहीं इसी साल अप्रैल में यश स्टारर फिल्म KGF 2 के रिलीज होने के एक साल पर प्रोडक्शन हाउस हम्बेल फिल्म्स ने ट्विटर पर एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें तीसरे पार्ट के बारे में हिंट दिया गया है. इसके बाद फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
Yash Starrer KGF Chapter 3 Release in 2025:
ये भी पढ़ें :
Urfi Javed : ‘मैंने अपने साथ ऐसा क्यों किया?’ सुंदर दिखने के चक्कर में बर्बाद कर चुकी हैं चेहरा