Kiara Adwani Doing Action In Her Upcoming Movie:कियारा आडवाणी अपनी अगली फिल्म में धासू एक्शन करती नजर आएंगी, एक्ट्रेस ने फिल्म को लेके दिया बड़ा अपडेट

5 Min Read

Kiara Adwani:

Bollywood यह साल अभिनेत्री कियारा आडवाणी के लिए काफी खास रहा। गत फरवरी में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ विवाह के बंधन में बंधी।

यह साल अभिनेत्री कियारा आडवाणी के लिए काफी खास रहा। गत फरवरी में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ विवाह के बंधन में बंधी। उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। कम लोगों को पता होगा कि कियारा को थिएटर में फिल्में देखना बेहद पसंद है।

स्टारडम हासिल करने के बाद भी उन्होंने अपने इस शौक को बरकरार रखा है। उनके मुताबिक जब लोग पहचान लेते हैं, तो वह उनके साथ कुछ सेल्फी लेती हैं।

Kiara Adwani And Ram Charan:

एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया थिएटर में फिल्म देखने का मजा अतुलनीय है। एक कलाकार के रूप में मुझे किसी दृश्य में तालियां बजाना या किसी भावनात्मक दृश्य में खुले मुंह से देखना अच्छा लगता है।

मुझे सिनेमाघर में पॉपकॉर्न के साथ बैठना फिल्में देखना पसंद है। आखिरकार, वर्षों तक थिएटर में फिल्में देखने के कारण ही मुझमें कलाकार बनने की इच्छा पैदा हुई।

यही तो फिल्मों का जादू है। आगामी दिनों में कियारा पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगी। मूल रूप से तेलुगु में बन रही इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता राम चरण हैं।

ऐसी खबरें हैं कि कियारा इस फिल्म में काफी एक्शन करती दिखेंगी। इस बाबत उनका कहना है कि वह लगातार कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं।

वह उन जानर की फिल्में कर रही हैं, जिसमें उन्होंने पहले हाथ नहीं आजमाया। हालांकि एक्शन करने की खबरों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Ram Charan और Kiara Adwani स्टारर फिल्म ने रिलीज से पहले ही धांसू कमाई कर ली है. फिल्म के हाथ बड़ी डील लगी है. जानें क्या है पूरा मामला.

Ram Charan And Kiara Adwani Together In Game Changer:

टॉलीवुड के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) जल्द एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.

गेम चेंजर (Game Changer film) नाम की इस एक्शन फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा जोरों पर है. फिल्म अगले साल यानी 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक (Game Changer release) देगी पर उससे पहले फिल्म को तगड़ा मुनाफा हुआ है और रिलीज से लगभग सालभर पहले ही इसने धांसू कमाई कर ली है. आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.

गेम चेंजर फिल्म की डेट का ऐलान नहीं हुआ है पर ये 2024 में ही रिलीज होगी. रिलीज से पहले फिल्म के हाथ धांसू डील लगी है. ओटीटीप्ले के अनुसार, इस मेगा-प्रोडक्शन के डिजिटल राइट्स जी 5 ने खरीद लिए हैं पर इस प्लेटफॉर्म ने जो कीमत चुकाई है वो काफी चौंकाने वाली है.

हालांकि अभी तक ये ऑफिशियल नहीं हुआ है पर फिल्म के ओटीटी राइट्स 250 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं. अगर इस बात में सच्चाई हुई तो ये फिल्म तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री में राम चरण प्रोजेक्ट के लिए एक रिकॉर्ड-तोड़ डील होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

फिलहाल फिल्म का लगभग 70% हिस्सा पूरा हो चुका है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा श्रीकांत, सुनील और जयराम नजर आएंगे.

कुछ समय पहले फिल्म को लेकर कांड हो गया था. फिल्म का एक गाना ऑनलाइक लीक हो गया थी जिसने मेकर्स को टेंशन में डाल दिया था.

हालांकि इसके बाद उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था. उन्होंने गाने के लीक होने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

बता दें कि राम चरण और कियारा आडवाणी की ये फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर बेस्ड मूवी है जिसकी शूटिंग में दोनों स्टार्स काफी बिजी हैं.

पहले फिल्म का टाइटल आरसी 15 (RC 15) था पर शंकर के निर्देशन में बनी 15वीं मूवी का टाइटल गेम चेंजर रखा गया था. फिलहाल फैंस को फिल्म के टीजर और झलक का इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

Anil Kapoor Is Already Disappear:अनिल कपूर मिस्टर इंडिया बनने के चक्कर में अभी से ही हो रहे हैं गायब

Tanisha Mukerji In Jhalak Dikhhla Jaa 11:काजोल की बहन झलक दिखला जा में एंट्री लेने जा रही हैं, ‘मां’ बनने के लिए अपने एग्स करवा चुकी हैं फ्रिज

Share This Article