जन्माष्टमी के पर्व की महिमा और भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य के बारे में जाने

8 Min Read

जन्माष्टमी का पर्व भारतवर्ष के महान पर्वों में से एक है | इसकी महिमा अपरम्पार है | यहाँ बहुत से लोग जन्माष्टमी के दिन व्रत रहते है, तो वहीँ बहुत से लोग इस दिन झाँकी सजाते हैं और रात भर उत्सव मनाते हैं |

जन्माष्टमी के दिन इसी भारत में, मथुरा के कंस-कारागार में सर्वलोक महेश्वर, सकल-ईश्वरेश्वर, सर्वशक्तिमान, नित्य निर्गुण-सगुण, सकल अवतारमूल, सर्वमय-सर्वातीत अखिलरसामृतसिन्धु स्वयं भगवान् श्रीकृष्ण का दिव्य जन्म हुआ था । नित्य अजन्मा का धरती पर यह जन्म सकल ब्रह्माण्ड की बड़ी ही विलक्षण घटना है ।

जन्माष्टमी के पर्व की महिमा और भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य के बारे में जाने

इस दिव्य जन्म को जानने वाले पुरूष जन्म बन्धन से मुक्त हो जाते हैं और मृत्योपरांत प्रवेश करते हैं परमेश्वर के अविनाशी धाम में । जिस मंगलमय क्षण में इन परमानन्दघन का प्राकट्य हुआ, उस समय मध्यरात्रि थी, चारों ओर अंधकार का साम्राज्य था, परंतु अकस्मात् सारी प्रकृति उल्लास से भरकर उत्सवमयी बन गयी ।

महाभाग्यवान् श्रीवसुदेव जी को अनन्त सूर्य-चन्द्र के सदृश प्रचण्ड शीतल प्रकाश दिखलायी पड़ा और उसी प्रकाश में दिखलायी दिया एक अदभुत बालक । श्यामसुन्दर, चतुर्भुज, शंख-गदा-चक्र और पद्म से सुशोभित, कमल के समान सुकोमल और विशाल नेत्र, वक्षःस्थल पर श्रीवत्स तथा भृगुलता के चिन्ह, गले में कौस्तुभमणि, मस्तक पर महान् वैदूर्य-रत्न-खचित चमकता हुआ किरीट, कानों में झलमलाते हुए कुण्डल, जिनकी प्रभा अरूणाभ कपोलों पर पड़ रही है । सुन्दर काले घुँघराले केश, भुजाओं में बाजूबंद और हाथों में कंगन, कटिदेश में देदीप्यमान करधनी, सब प्रकार से सुशोभित अंग-अंग से सौन्दर्य की रसधारा बह रही है ।

कैसा अदभुत बालक ! मानव-बालक माता के उदर से निकलते हैं, तब उनकी आँखें मुँदी होती है । दाई पोंछ-पोंछकर उन्हें खोलती है, पर इनके तो आकर्ण विशाल, निर्मल, पद्यसदृश सुन्दर नेत्र हैं । सम्भव है, कहीं अधिक भुजावाला बालक भी जन्म जाय, परंतु इनके तो चारों हाथ दिव्य आयुधों से सुशोभित हैं ।

साधारणतया सांसारिक अलंकरों से बालकों की शोभा बढ़ा करती है, किंतु यहाँ तो ऐसा शोभामय बालक है कि इसके दिव्य देह से संलग्न होकर अंलकारों को ही शोभा प्राप्त हो रही है । ऐसा अपूर्व बालक कभी किसी ने कहीं नहीं देखा और ना ही सुना होगा । यही दिव्य जन्म है ।

वास्तव में भगवान् सदा ही जन्म और मरण से रहित हैं । वह काल से परे हैं स्वयं महाकाल हैं | जन्म और मृत्यु प्राकृत देह में ही होते हैं । भगवान् का मंगल विग्रह अप्राकृत ही नहीं, परम दिव्य है । न वह कर्मजनित हैं और ना ही पञ्चभौतिक ।

वह नित्य सच्चिदानन्दमय ‘भगवददेह’ शाश्वत, और स्वरूपमय है । उनके आविर्भावका नाम ‘जन्म’ है और उनके इस लोक से अदृश्य हो जाने का नाम ‘देहत्याग’ है । भगवान कृष्ण की दिव्य लीलाओं का वर्णन श्रीमद्भागवत में हुआ है |

एक बार पार्थ ने उनसे सीधी तरह से पूछ ही लिया कि “श्री कृष्ण ! आप तो वसुदेव के पुत्र हैं, और आप बताते हैं कि आपने पहले विवस्वान को उपदेश दिया था | लेकिन उस समय भला आप कहाँ थे ?” इस प्रश्न के उत्तर में प्रभु ने अपने स्वरुप का परिचय दे ही डाला | वे अपने आप को छिपा न सके | अपना स्वभाव भी उनको बताना ही पड़ा |

जन्माष्टमी के पर्व की महिमा और भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य के बारे में जाने

यह प्रकरण आता है गीता के चतुर्थ अध्याय के आरम्भ में | केवल पांच श्लोक हैं इस प्रकरण में, श्लोक 5 से लेकर श्लोक 9 तक | और यह प्रकरण अधूरा नहीं, पूर्ण है | उनके इस उत्तर को वेदों में बहुत पहले ही कहा गया है | बात कोई नयी नहीं है बल्कि पुरानी या बहुत पुरानी है |

अनंत, अपौरुषेय वेदों ने “अजायमानो बहुधा वि जायते” कहकर इस साधना का उपदेश दिया था | लेकिन इस उपदेश ने एक ऐसी उलझन उपस्थित कर दी कि इसको सुलझाने में बहुत से लोग उलझ गए | वेदों के इस कथन का सीधा सा अर्थ है-“अजन्मा बहुत प्रकार से जन्म लेता है” |

अजन्मा जन्म ग्रहण करे, सामान्य बुद्धि से यह बात नहीं समझ आ सकती किन्तु यह तथ्य सौ प्रतिशत सत्य है | श्रुति की यह घोषणा है कि वह सर्वेश्वर अजन्मा रहते हुए भी अनेकों बार जन्म ग्रहण करते हैं | गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने यही बात अपने शब्दों में दोहरा दी | उन्होंने कहा-“बहूनि में व्यतीतानि जन्मानि…” अर्थात मेरे बहुत से जन्म हो चुके हैं |

उपनिषदों में बताया गया है कि परमात्मा प्रवचनों से नहीं मिलते हैं, न बहुत बुद्धि दौड़ाने से मिलते हैं और न बहुत सुनने से ही मिलते हैं | जिस योग्य अधिकारी का दया करके प्रभु वरण कर लेते हैं उसी को अपना रूप दिखला देते हैं | इस प्रकार जो स्वयं देख लेता है उसे संदेह कैसे हो सकता है |

भगवान ने गीता में स्पष्ट बताया है कि “मै अपने स्वभाव का अधिष्ठान कर अपने संकल्प से प्रकट होता हूँ” | तात्पर्य यह निकलता है कि इस प्रकार प्रकट होना भगवान का स्वभाव है और यह उनका अपना संकल्प है जिसके कारण वे प्रकट होते हैं |

अर्जुन के सामने भगवान् प्रकट रूप में थे | उन्होंने समझ लिया कि भगवान प्रकट होते हैं और वे मेरे सामने उपस्थित हैं | लेकिन अब अर्जुन के समक्ष दूसरा प्रश्न था कि इस प्रकार से भगवान कब और किस समय प्रकट होते हैं | इसके उत्तर में भगवान् ने अर्जुन से कहा-“जब-जब धर्म की हानि और अधर्म का अभ्युत्थान होता है, तब तब मै प्रकट होता हूँ” |

अगला गंभीर प्रश्न था कि उनके प्राकट्य का प्रयोजन क्या है ? इसका उत्तर भी उन्होंने गीता में दिया | उहोने कहा “साधुओं के परित्राण, दुष्टों के विनाश तथा धर्म की संस्थापना के लिए मै युग-युग में प्रकट होता हूँ” |

यहाँ साधू वे हैं जो धर्मनिष्ठ है, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलते हैं, अपने अन्दर दया भाव रखते हुए सभी की सहायता को तत्पर रहते हैं | इसके विपरीत जो दुष्ट प्राणी हैं, अधर्म के मार्ग पर चलते हैं, जिन्हें सदैव दूसरे प्राणियों को कष्ट देने में आनंद आता है, ऐसे दुष्ट प्राणियों के विनाश के लिए तथा उनसे साधुपुरुषों की रक्षा के लिए भगवान् प्रकट होते हैं |

ऐसे सर्वेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी के दिन मनाना, धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के समान है | तो अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन भगवान् श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं तो संकल्प लीजिये कि आज से आप सदैव धर्म के मार्ग पर चलेंगे |

Share This Article