‘प्रिंस’ फिल्म का फेमस गाना ‘बदन पे सितारे…’ के बारे में जाने कुछ अनकही बाते , जिन्हें अपने कभी सोचा भी नहीं होगा

admin
3 Min Read

पुराने फिल्मी गानों को आप जितनी बार भी सुनें हमेशा उनमें एक ताजगी महसूस होती है। गाने के बोल हों, संगीत हो या फिर आवाज हो…सब कुइ इतने बेहतर तरीके से गढ़ा जाता था कि वे सदाबहार बन जाया करते थे।

यही कारण है कि पुराने गानों की अहमियत अब भी बनी हुई है। आज सॉन्ग ऑफ दि वीक में आपको 1969 में आई फिल्म ‘प्रिंस’ के फेमस गाने ‘बदन पे सितारे…’ के बारे में बात करेंगे

‘प्रिंस’ फिल्म का फेमस गाना ‘बदन पे सितारे…’ के बारे में जाने कुछ अनकही बाते , जिन्हें अपने कभी सोचा भी नहीं होगा

आपको बता दे की ‘प्रिंस’ फिल्म को लेख टंडन ने निर्देशित किया था और इसे अबरार अल्वी ने लिखा था। फिल्म में शम्मी कपूर, वैजयंती माला, अजीत और राजेन्द्र नाथ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के संगीत की बात करें तो गाने शंकर जयकिशन ने कम्पोज किए थे। फिल्म के गीत हसरत जयपुरी और फारुख कासिर ने लिखे थे. वहीं, मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और आशा भोसले ने फिल्म के लिए आवाज दी थी।

‘प्रिंस’ फिल्म का फेमस गाना ‘बदन पे सितारे…’ के बारे में जाने कुछ अनकही बाते , जिन्हें अपने कभी सोचा भी नहीं होगा

बता दे की कई बार गानों के बनने की कहानी बहुत खास होती है।इस सदाबहार गाने के बनने की कहानी भी बेहद अलग है। किताब ‘यस्टरडेज मैलोडीस, टूडेज मैमोरीज’ के अनुसार, हसरत जयपुरी एक दफा जयकिशन के साथ एक नाइट क्लब में गए थे। इस दौरान वहां एक कैबरे डांसर दिखाई दी जो लाइट से बनी ड्रेस पहनकर परफॉर्म कर रही थी।

‘प्रिंस’ फिल्म का फेमस गाना ‘बदन पे सितारे…’ के बारे में जाने कुछ अनकही बाते , जिन्हें अपने कभी सोचा भी नहीं होगा

आपको बता दे की वह डांस करते हुए हसरत और जयकिशन के पास आई और चली गई। बस, उसी वक्त हसरत जयपुरी के दिमाग में शब्द आए, ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए, ओ जाने ए तमन्ना, किधर जा रही हो…’. उसी वक्त जयकिशन ने भी गाने की शुरुआती धुन तैयार कर दी थी।

‘प्रिंस’ फिल्म का फेमस गाना ‘बदन पे सितारे…’ के बारे में जाने कुछ अनकही बाते , जिन्हें अपने कभी सोचा भी नहीं होगा

आपको जानकार हैरानी होगी की इस गाने को 5 लोगों ने मिलकर खास बना दिया था। पहले हसरत जयपुरी जिनके दिमाग में यह बोल आए, दूसरे शंकर जयकिशन की जोड़ी, जिन्होंने इसे कर्णप्रिय संगीत दिया, तीसरे मोहम्मद रफी, जिन्होंने गाने में जान फूंक दी और चौथे-पांचवे हैं शम्मी-वैजयंती, जिन पर यह गाना फिल्माया गया, इन्होंने अपने अंदाज से गाने को हमेशा के लिए खास बना दिया।

Share This Article