कमर में लगी चोट के बाद Kushal Tandon का बढ़ गया था वजन, जानिए- ‘बरसातें’ एक्टर ने कैसे दो महीने में किया 25 किलो वेट लॉस

Kushal Tandon: कुशाल टंडन इन दिनों ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ सीरियल से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वे इस शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने फिट टू फैट होने पर बात की.
Kushal Tandon On Weight Loss: कुशाल टंडन इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. कुशाल को सोनी टीवी के थ्रिलर ‘बेहद’ में अर्जुन के रोल से घर-घर पहचान मिली थी. इसके बाद वे काफी समय तक स्क्रीन से गायब रहे. अब लंबे ब्रेक के बाद कुशाल टंडन ने सोनी टीवी के रोमांटिक ड्रामा ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ से टीवी पर कमबैक किया है. इस शो में वे शिवांगी जोशी के अपोजिट नजर आ रहे हैं दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कुशाल टंडन ने अपने बढ़ते वजन और पीठ की चोट पर भी बात की और बताया कि उन्होंने अपना वजन कैसे कम किया था.