‘सात फेरे’ की सांवली ‘सलोनी’ राजश्री ठाकुर की लेटेस्ट तस्वीरे आई सामने ,एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस अंदाज से जीता फैन्स का दिल

‘सात फेरे’ की सांवली  ‘सलोनी’ राजश्री ठाकुर की लेटेस्ट तस्वीरे आई सामने ,एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस अंदाज से जीता फैन्स का दिल

टीवी सीरियल ‘सात फेरे’ एक समय में टेलीविजन इंडस्ट्री का बेहद ही पॉपुलर और लोकप्रिय सीरियल हुआ करता था और इस सीरियल में टीवी एक्टर शरद केलकर और अभिनेत्री राजश्री ठाकुर लीड रोल में नजर आई थी | सीरियल में इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और वही अपनी बेहतरीन अदाकारी से अभिनेत्री राजश्री ठाकुर ने दर्शकों का दिल जीत लिया था|

सीरियल सात फेरे में अभिनेत्री राजश्री ठाकुर ने सलोनी का किरदार निभाया था और सांवली सलोनी के इस किरदार से राजश्री ठाकुर को गजब की पापुलैरिटी हासिल हुई थी और वह घर घर काफी ज्यादा मशहूर हुई थी| आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको टीवी एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं और इन तस्वीरों में राजश्री बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही है |

सीरियल सात फेरे में सलोनी का किरदार निभा कर राजश्री ठाकुर ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी और सीरियल में उनके बेहतरीन अदाकारी की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की थी| सीरियल “सात फेरे” में सांवली सी और सीधी साधी सी नजर आने वाली राजश्री ठाकुर रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं और वही राजश्री ठाकुर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा करती रहती है|

धारावाहिक सात फेरे की सलोनी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हुए परंतु सोशल मीडिया पर राजश्री ठाकुर की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है और इनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोस आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं|