Mrunal Thakur Breaks Silence On Her Marriage Rumors: मृणाल ठाकुर ने तेलुगु अभिनेता के साथ शादी की अफवाह पर छोड़ी चुप्पी, कहा ‘आप मुझे बता देना कहां पर आना है’

5 Min Read

Mrunal Thakur:

मृणाल ने कहा है कि ‘मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों. उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों, दोस्तों और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे.

Actress Mrunal Thakur: 

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के चाहने वालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

मृणाल की शादी को लेकर बीते दिनों अफवाह आई थी कि एक्ट्रेस किसी तेलुगु अभिनेता के साथ शादी करने वाली हैं. लेकिन अब मृणाल ने इस खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

तेलुगु एक्टर के साथ शादी की अफवाहों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

वीडियो शेयर करते हुए मृणाल ने कहा है कि ‘मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों. उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों, दोस्तों और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे जब उन्हें पता चला कि मैं किसी तेलुगु लड़के से शादी कर रही हूं.

मैं यह भी जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है? दूसरी बात, मुझे बहुत दुख है ये गलत अफवाह है’.

‘आप मुझे बता देना कहां आना हैं’

आगे मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने कहा ‘अगर आपको मेरे लिए कोई लड़का मिले तो बता देना मैं आ जाउंगी. मैं बता नहीं सकती कि यह अफवाह कितनी मजेदार है.

मैं कंट्रोल नहीं कर सकी. होगी शादी जल्दी, लड़का आप ही ढूंढ देना, बता देना मुझे, लोकेशन, वेन्यू सब भेज देना’ .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

बता दें कि अल्लू अरविंद ने हाल ही में मृणाल को जल्द ही शादी करने का आशीर्वाद दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस को लेकर अफवाह फैलने लगी कि मृणाल जल्दी ही शादी करने जा रही हैं.

हालांकि मृणाल ने अब वीडियो शेयर करने के बाद साफ कर दिया कि अभी फिलहाल ये खबर महज एक अफवाह है. हालांकि इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के कई फैंस उदाज भी हो गए हैं.

Mrunal Thakur Marriage: 

मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाहें बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. इन्हीं अफवाहों पर मृणाल ने रिएक्ट करते हुए कहा है, ‘मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है…’

Mrunal Thakur Wedding Rumors: 

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं मृणाल ठाकुर इन दिनों खूब सुर्खियों  का हिस्सा बनी हुई हैं. कुछ समय से सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की तेलुगु एक्टर संग शादी की खबरें जमकर वायरल हो रही हैं.

इन्हीं वायरल खबरों पर मृणाल ने अपना रिएक्शन दिया है. मृणाल ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज दिया, जहां एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों…!

मृणाल ने अफवाह को बताया एकदम गलत

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Instagram) ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया था. जहां एक्ट्रेस कहती दिखाई दीं- ‘मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों.

उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों, दोस्तों और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे जब उन्हें पता लगा कि मैं किसी तेलुगु लड़के से शादी कर रही हूं.

मैं भी यह जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है? दूसरी बात, मुझे दुख है लेकिन ये गलत अफवाह है.’

मृणाल ने ली चुटकी

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Affair) ने फिर नेटीजन्स की चुटकी लेते हुए कहा, अगर आपको मेरे लिए कोई लड़का मिले तो बता देना मैं आ जाउंगी.

मैं बता नहीं सकती कि यह अफवाह कितनी मजेदार है. मैं कंट्रोल नहीं कर सकी. होगी शादी जल्दी, लड़का आप ही ढूंढ देना, बता देना मुझे लोकेशन, वेन्यू सब भेज देना.

Mrunal Thakur की फिल्में

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Tv Shows and Movies) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस की थी. मृणाल ने कुमकुम भाग्य, मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां जैसे शोज में काम किया है.

इसके बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं. मृणाल ने लव सोनिया, सुपर 30, सीता रमन, जर्सी, गुमराह और लस्ट स्टोरीज 2 जैसी कई फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें :

Leo Is Ready For Crushing Rajnikanth’s Film:संजय-विजय की फिल्म लियो लाई भुचाल, लियो ने रजनीकांत की फिल्म को क्रश करने की कर ली त्यारी

Anupriya Rai Selected In UPSC:उत्तराखंड के कलिगांव की अनुप्रिया यूपीएससी में चयनित, नौकरी के साथ पास की परीक्षा

TAGGED:
Share This Article