Naagin 7: एकता कपूर की नागिन बनकर पर्दे पर वापसी करेंगी आयशा सिंह? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने उगला सच

Naagin 7: एकता कपूर की नागिन बनकर पर्दे पर वापसी करेंगी आयशा सिंह? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने उगला सच

Ayesha Singh Break Silence On Doing Naagin 7: टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही अपने धमाकेदार शो ‘नागिन’ के सातवें सीजन के साथ पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। उनका शो ‘नागिन 6’ काफी हिट हुआ था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने मुख्य भूमिका अदा की थी। ‘नागिन 6’ के खत्म होने के साथ-साथ एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ की भी झलक दिखाई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शो में कौन सी एक्ट्रेस मुख्य भूमिका अदा करेगी। यूं तो पहले प्रियंका चाहर चौधरी का नाम खूब सामने आ रहा था। उनके अलावा आयशा सिंह के भी ‘नागिन 7’ में एंट्री मारने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब इन अटकलों पर खुद आयशा सिंह ने भी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं।

admin