Naagin 7: प्रियंका चाहर नहीं बल्कि सलमान खान की एक्ट्रेस बनेंगी ‘शिवनागिन’, मेकर्स ने डेजी शाह को किया अप्रोच

Naagin 7: प्रियंका चाहर नहीं बल्कि सलमान खान की एक्ट्रेस बनेंगी ‘शिवनागिन’, मेकर्स ने डेजी शाह को किया अप्रोच

Daisy Shah In Naagin 7: फेमस टीवी शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) के खत्म होते ही मेकर्स ने ‘नागिन 7’ (Naagin 7) की अनाउंसमेंट भी कर दी है। तेजस्वी प्रकाश का ‘नागिन 6’ काफी हिट रहा था, ऐसे में एकता कपूर एक बार फिर से ‘नागिन 7’ के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि शो में कौन-सी एक्ट्रेस ‘शिवनागिन’ बनकर दुश्मनों के छुक्के छुड़ाती नजर आएगी, यह जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पहले शो में नागिन के किरदार के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह का नाम सामने आया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) ‘नागिन 7’ में शिवनागिन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।

बता दें कि डेजी शाह (Daisy Shah) हाल ही में रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा बनी थीं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ‘नागिन 7’ में एक्ट्रेस डेजी शाह नजर आ सकती हैं। ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ‘नागिन 7’ से जुड़े सूत्रों ने बताया, “हां फिलहाल शो को लेकर डेजी से बात चल रही है और उम्मीद है कि उनके साथ यह लीड जल्दी ही लॉक हो जाएगी। मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों ही इस प्रोजेक्ट पर कोलेबोरेट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। शो के लिए बाकी कास्टिंग की तलाश अभी जारी है।” हालांकि इस खबर पर अभी तक डेजी शाह ने कोई रिएक्ट नहीं किया है

admin