ना करण जौहर, ना भूषण कुमार, ना ही आदित्य चोपड़ा, ये हैं देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर, 12,800 Cr है नेटवर्थ!

admin
3 Min Read

India’s Richest Film Producer: फिल्ममेकिंग एक अच्छा बिजनेस है, लेकिन इसकी गणित की पूरी समझ होनी चाहिए. लगभग सभी प्रोड्यूसर अच्छा कॉन्टेंट देख फिल्मों पर पैसा लगाते और फिर बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे छापते हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, भूषण कुमार, आदित्य चोपड़ा और एकता कपूर जैसे प्रोड्यूसर्स शामिल हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सबसे रईस प्रोड्यूसर इनमें से कोई भी नहीं है.

ना करण जौहर, ना भूषण कुमार, ना ही आदित्य चोपड़ा, ये हैं देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर, 12,800 Cr है नेटवर्थ!

नई दिल्ली. देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हैं. उन्होंने अमीरी के मामले में करण जौहर, एकता कपूर, भूषण कुमार और आदित्य चोपड़ा जैसे फिल्ममेकर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोनी स्क्रूवाला एक बड़ा नाम है. उन्होंने 70 के दशक में टूथब्रथ मैन्यूफैक्चरिंग का काम शुरू किया था. इसके बाद साल 1981 में केबल टीवी के बिजनेस कदम रखा. एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये उनका पहला कदम था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 हजार के इन्वेस्टमेंट के साथ रोनी स्क्रूवाला ने यूटीवी की स्थापना की थी.

ना करण जौहर, ना भूषण कुमार, ना ही आदित्य चोपड़ा, ये हैं देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर, 12,800 Cr है नेटवर्थ!

रोनी स्क्रूवाला ने यूटीवी प्रोडक्शन हाउस के तले उन्होंने कई टीवी शोज का निर्माण किया. वहीं, ‘स्वदेश’, ‘जोधा अकबर’, ‘फैशन’, ‘बर्फी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और कई फिल्में बनाईं. साल 2012 में रोनी स्क्रूवाला ने कंपनी में अपने शेयर डिज्नी को बेच दिए थे. इसके बाद उन्होंने आरएसव्हीपी (RSVP) मूवीज़ नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इस प्रोडक्शन हाउस के तले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘केदारनाथ’ और कई फिल्में बन चुकी हैं.

रोनी स्क्रूवाला ने नेटवर्थ के मामले में फिल्ममेकर्स की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाई हैं. वहीं, 7500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आदित्य चोपड़ा हैं. तीसरे नंबर पर Eros के अर्जन और किशोर लुल्ला हैं. दोनों की जॉइंट नेट वर्थ 7400 करोड़ है.

ना करण जौहर, ना भूषण कुमार, ना ही आदित्य चोपड़ा, ये हैं देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर, 12,800 Cr है नेटवर्थ!

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर करण जौहर हैं, जिनकी नेट वर्थ 1700 करोड़ रुपये है. इसी तरह गौरी खान (1600 करोड़) और आमिर खान (1500 करोड़) के साथ पांचवें और छठवें नंबर पर हैं. वहीं, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और एकता कपूर की संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ऊपर बताई जाती है.

Share This Article