Samantha Ruth Prabhu के घर में आया नया सदस्य, एक्ट्रेस ने कडल करते हुए शेयर की तस्वीर

Samantha Ruth Prabhu के घर में आया नया सदस्य, एक्ट्रेस ने कडल करते हुए शेयर की तस्वीर

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी किटी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसे वो कडल करती नजर आ रही हैं.
Samantha Ruth Prabhu Instagram: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने एक्टिंग से एक साल का ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर फोकस करने का फैसला लिया है. इसी बीच सामंथा ने फैंस को अपने घर आए नन्हे सदस्य से फैंस को मिलवाया है. सामंथा ने एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह नए सदस्य को कडल करती नजर आ रही हैं. सामंथा के घर आया नया सदस्य कोई और नहीं बल्कि उनका नया पेट किटी है. जिसका नाम उन्होंने गिलोटो रखा है.

सामंथा के पास दो पेट डॉग साशा और हैश थे और अब उनके परिवार में एक और सदस्य शामिल हो गया है. सामंथा ने अपनी किटी को कडल करते हुए फोटो शेयर की है. फोटो में सामंथा रेड कलर का नाइटसूट पहनी नजर आ रही हैं. सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गिलैटो मॉर्निग टू यू.

admin