निकितन -कृतिका की नन्ही परी देविका हुई एक साल की ,कपल ने एनिमल थीम पर मनाया अपनी लाडो के पहले जन्मदिन का जश्न

निकितन -कृतिका की नन्ही परी देविका हुई एक साल की ,कपल ने एनिमल थीम पर मनाया अपनी लाडो के पहले जन्मदिन का जश्न

निकितन धीर और कृतिका सेंगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और प्यारे कपल्स में से एक हैं और जहां निकितन धीर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है तो वही कृतिका सिंगर ने टीवी की दुनिया में जबकि पापुलैरिटी हासिल की है| अभिनेता निकितन धीर ने 3 दिसंबर 2014 को टीवी एक्ट्रेस कृतिका सिंगर के साथ बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी | शादी के 8 साल बाद 12 मई 2022 को इस कपल ने अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का स्वागत किया था जिसका नाम इन्होंने देविका रखा है |

शादी के 8 साल बाद माता पिता बनने पर इस कपल की खुशियाँ इस वक्त सातवें आसमान पर है और ये दोनों इन दिनों अपनी लाडली बेटी देविका के साथ बेहद ही खुशहाल पैरंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं| इसी बीच बीते 12 मई 2023 को कृतिका सेंगर और निकितिन धीर की बेटी देविका 1 साल की हो गई है और ऐसे में इस कपल ने अपनी लाडली का बर्थडे बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया और जंगल थीम वाली बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है|

बता दे बीते 12 मई 2023 को कृतिका सिंगर और निकितन धीर की लाडली बेटी देविका 1 साल की हो गई है और स्टार कपल ने अपनी लाडली बेटी का पहला जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है और उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है| वही अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी की झलक सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस कपल ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है |

वही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कृतिका सिंगर ने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है और अपनी बेटी को बेहद ही खास अंदाज में उन्हें उनके पहले बर्थडे पर बधाइयां दी है|

admin