Nita Ambani-Mukesh Ambani व्हाइट हाउस में आयोजित State Dinner में हुए शामिल, इंडियन लुक से जीता दिल

Nita Ambani-Mukesh Ambani व्हाइट हाउस में आयोजित State Dinner में हुए शामिल, इंडियन लुक से जीता दिल

भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी धाक है। उन्हें उनके बिजनेस में तरक्की और एशिया के सबसे धनी लोगों में से एक होने के अलावा, उनके परोपकारी कार्यों और करोड़ों के दान के लिए भी जाना जाता है। खैर, हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी और बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज (स्टेट डिनर) में हिस्सा लिया, जहां कपल ने अपने इंडियन ट्रेडिशनल लुक से देशवासियों का दिल जीत लिया।

स्टेट डिनर में शामिल हुए मुकेश अंबानी-नीता अंबानी
22 जून 2023 को ‘व्हाइट हाउस’ में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित हुए स्टेट डिनर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी व्हाइट हाउस के अंदर कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान, नीता ने गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया था। वहीं, मुकेश ब्लैक कलर के सूट में फॉर्मल लुक में नजर आए।

admin