ऐ हाय…. ब्लैक स्विमसूट में नजर आईं रुबीना का बेहद सेक्सी फिगर- आप उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे .

ऐ हाय…. ब्लैक स्विमसूट में नजर आईं रुबीना का बेहद सेक्सी फिगर- आप उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे .

बिग बॉस 14 की विनर रूबी दिलाइक खबरों से थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रूबी की दुविधा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। ऐसे में अब रुबीना दिलिक ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वो बिना कहे चर्चा में आ गई हैं.

छवि क्रेडिट

रूबी दिलाइक ने सोशल मीडिया पर बेहद ही कूल फोटोशूट शेयर किया है। जिसमें इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। दरअसल, रूबी दिलाइक अपने नए फोटोशूट में ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। जिसमें इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

छवि क्रेडिट

दरअसल, रुबीना द्वारा शेयर की गई एक फोटो में वह समंदर की लहरों से खेलती नजर आ रही हैं. रुबीना का समंदर के प्रति प्यार देखा जा सकता है. इसके साथ रुबीना ने लिखा कि समुद्र की गहराई मेरे सपनों की ऊंचाई जितनी है।

admin