26 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका, ऑफर सिर्फ 13 जुलाई तक, जल्दी बना लें प्लान

3 Min Read

बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप कहीं घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार एयर ऑफर है। जहां आप सिर्फ 26 रुपये हवाई यात्रा का टिकट ले सकते हैं। जी हां…यह सच है। आइए जानते हैं डिटेल्स…

Vietjet Air Offer:बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप कहीं घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार एयर ऑफर है। जहां आप सिर्फ 26 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट ले सकते हैं। जी हां…आपको इस ऑफर को सुन कर विश्वास नहीं होगा लेकिन यह सच है। दरअसल, वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) एक छप्परफाड़ ऑफर लेकर आई है। वियतजेट यह ऑफर चीनी वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाए जाने वाले डबल 7 फेस्टिवल के मौके पर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत ग्राहक मात्र 26 रुपये में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।आइए जानते हैं ऑफर के बारे में विस्तार से…

26 रुपये में मिल रहा टिकट
वियतजेट गोल्डन वीक मना रहा है। इस मौके पर वियतनाम की एयरलाइंस वियतजेट ने 7,77,777 उड़ानों के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट्स पर छूट दे रही है। वियतजेट जुलाई में डबल 7/7 दिन के सम्मान में सिर्फ ₹26 में टिकट बुकिंग का मौका दे रही है। इस ऑफ़र के तहत घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए 7 जुलाई से 13 जुलाई, 2022 तक बुकिंग करा सकते हैं। उड़ान की अवधि 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च, 2023 तक की होगी। बता दें कि इसमें नेशनल हाॅलीडे शामिल नहीं हैं।

वियतजेट एयरलाइन के मुताबिक, इन टिकट्स की कीमत 7,700 वियतनामी डोंग (VND) से शुरू हैं। अगर  भारतीय करेंसी से वियतनामी डोंग की तुलना करें तो एक वियतनामी डोंग यानी (VND) 0.0034 भारतीय रुपये के बराबर है। इस प्रकार 7,700 डोंग भारतीय मुद्रा में 26.08 रुपये होंगे।

इन रूट्स पर मिलती हैं फ्लाइट्स
वर्तमान में वियतजेट नई दिल्ली/मुंबई-हनोई और नई दिल्ली/मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी सहित वियतनाम और भारत के बीच चार सेवाएं संचालित करती है। इस रूट पर हर सप्ताह तीन से चार फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी है।  29 अप्रैल को एयरलाइन ने कहा था कि दिल्ली-हनोई मार्ग और दिल्ली-हो ची मिन्ह सिटी मार्ग पर उड़ानें 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को फिर से शुरू होंगी। कंपनी ने क्रमशः 3 जून और 4 जून से मुंबई-हनोई मार्ग और मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी मार्ग पर नई उड़ानों की घोषणा की।

कहां से खरीदें टिकट
आपको बता दें कि आप इन टिकटों को वियतजेट की वेबसाइट www.vietjetair.com पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप्स अथवा बेसबुक के बुकिंग सेक्शन पर जाकर भी टिकट्स खरीदा जा सकता है।

Share This Article