Pankaj Tripathi Do Hard Work For ‘Main Atal Hoon’:पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के किरदार में ढलने के लिए की थी खास तैयारी, ’60 दिनों तक सिर्फ खाई खिचड़ी’

admin
7 Min Read

Pankaj Tripathi:

पंकज त्रिपाठी जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अवतार में नडर आएंगें. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने पूर्व पीएम के किरदार के लिए क्या तैयारी की थी.

Pankaj Tripathi On His Role Of Atal Bihar Bajpayee:

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. पंकज ने अपने अब तक के करियर में तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.

हाल ही में एक्टर की ओएमजी 2 और फुकरे 3 सुपर-डुपर हिट रही. वहीं अब पंकज जल्द ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे.

पूर्व पीएम की भूमिका को पर्दे पर उतारने के लिए पंकज ने काफी मेहनत की है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की थी.

अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार के लिए Pankaj Tripathi ने क्या की तैयारी

फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया, ‘अटल में मैंने करीब 60 दिनों तक शूटिंग की और उन 60 दिनों में मैंने सिर्फ खिचड़ी खाई, वो भी मेरे हाथ की बनाई हुई.’

एक्टर ने आगे ये भी बताया कि आखिर उन्होंने किसी और को अपने लिए खाना क्यों नहीं बनाने दिया या किसी रेस्टोरेंट से खाना क्यों नहीं मंगवाया.उन्होंने कहा, “आप कभी नहीं जानते कि दूसरे इसे कैसे बनाएंगे.

मैंने इसमें कोई तेल या मसाला नहीं डाला. मैं बस साधारण दाल, चावल और लोकल सब्जियों का इस्तेमाल करता हूं, जो अवेलेबल हैं.”

त्रिपाठी ने अपनी जवानी के दिनों के बारे में भी बात की और कहा कि जब वह छोटे थे तो उन्हें इस बारे में ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं थी कि उन्होंने क्या खाया और समोसा खाने के बाद भी एक्टिंग कर सकते थे.

उनका मानना ​​है कि एक्टर्स को अपने सही खाने-पीने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “उस इमोशन को सही ढंग से हासिल करने के लिए, आपको दिमाग और शरीर के बीच तालमेल बिठाने की जरूरत है. इसके लिए, एक एक्टर को हल्का खाना खाना चाहिए. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगें Pankaj Tripathi

बता दें कि पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल’ पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. ये फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे अपना ‘अटल’ लुक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में, पंकज त्रिपाठी ने पंडित धीरेंद्र त्रिपाठी की कुछ लाइन्स लिखी हैं. उन्होंने लिखा, “ना मैं कहीं डगमगाया, ना मैंने कहीं सर झुकाया, मैं अटल हूं.”

फिलहाल फैंस बेसब्री से पंकज त्रिपाठी को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अवतार में नज़र आने वाले है। त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूर्व पीएम के किरदार के लिए क्या क्या तैयारी की थी।

अभिनेता बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपने अब तक के करियर में तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हाल ही में रिलीज़ हुई एक्टर की ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ सुपर-डुपर हिट रही।

पंकज त्रिपाठी जल्द ही पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में दिखाई देंगे। पूर्व पीएम की भूमिका को पर्दे पर उतारने के लिए अभिनेता ने काफी मेहनत की है।

इंटरव्यू के दौरान त्रिपाठी ने ये खुलासा किया कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की थी।

60 दिनों तक खायी सिर्फ खिचड़ी

अभिनेता Pankaj Tripathi ने बताया कि, ‘अटल मूवी के लिए मैंने लगभग 60 दिनों तक शूटिंग की और वो 60 दिनों तक मैंने सिर्फ खिचड़ी ही खाई थी, और वो भी खुद मेरे हाथ की बनाई हुई।

‘त्रिपाठी आगे बताते है कि आखिर उन्होंने किसी और को अपने लिए खाना क्यों नहीं बनाने दिया था या किसी रेस्टोरेंट से खाना क्यों नहीं मंगवा लिया।

कहा, “आप कभी नहीं जानते कि दूसरे लोग इस खाना को कैसे बनाएंगे। और मैंने इसमें कोई तेल या मसाला नहीं डाला। मैंने तो इसमें बस साधारण दाल, चावल और लोकल सब्जियों ही डाली थी, जो अवेलेबल रहा करते हैं।”

फैंस की बेसब्री बढ़ी

Pankaj Tripathi की ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल’ पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। ये फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपना ‘अटल’ लुक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी पोस्ट के कैप्शन में, पंकज त्रिपाठी ने पंडित धीरेंद्र त्रिपाठी की कुछ लाइन्स लिखी हैं।

उन्होंने लिखा, “ना मैं कहीं डगमगाया, ना मैंने कहीं सर झुकाया, मैं अटल हूं।” फिलहाल फैंस अब बेसब्री से पंकज त्रिपाठी को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अवतार में देखने को बेताब हैं।

ये भी पढ़ें :

Arjun Bijlani With His Girl Gang:अर्जुन बिजलानी ने अपने जन्मदिन समारोह की तस्वीरें साझा कीं, फोटो मैं अर्जुन को अपनी गर्ल गैंग के साथ देख, लोगो ने कहा ‘गोपियों के बीच कान्हा’

Raj Kundra’s UT 69’s Slow Speed:राज कुंद्रा की फिल्म ने छापे इतने नोट, ‘यूटी 69’ की धीमी शुरुआत

Share This Article