Pankhuri-Gautam Baby: जुड़वा बच्चों के पापा बने गौतम रोडे, पत्नी पंखुड़ी अवस्थी ने एक बेटे और बेटी को दिया जन्म

टीवी एक्टर गौतम रोडे की पत्नी पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। एक बेटे और एक बेटी हुई है। इसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर एक नोट के जरिए दी है। 5 साल पहले इन्होंने शादी की थी और अब ये पेरंट्स बने हैं। जच्चा और बच्चे दोनों स्वस्थ्य हैं।
टीवी एक्टर गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी पेरेंट्स बन गए। उन्हें जुड़वा बच्चे हुए। एक बेटा और एक बेटी। ये गुडन्यूज कपल ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को उन्हें ये खुशियां मिली हैं। वह इस सभी का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया कहते हैं। वहीं, इनकी इस खुशखबरी सुनकर फैन्स और दोस्त-यार सब बधाई देने लगे। सोशल मीडिया पर सब अपनी खुशी जाहिर करने लगे।
इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने अब एक बेटी और बेटे का स्वागत किया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर करके पहले प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। इसमें उनकी पहली मुलाकात से लेकर शादी और फिर बेबी के आने की झलक देखने को मिली थी। और 25 जुलाई को इंतजार खत्म हुआ और उनके घर-आंगन में किलकारियां गूंज उठीं। इसके बाद दिव्यांका त्रिपाठी, भारती सिंह, देवोलीना, आमिर अली समेत अन्य ने बधाई दी।