Parineeti Chopra In Sasural:सुसराल में कैसे दिन बिता रही हैं Parineeti Chopra? तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

6 Min Read

Parineeti Chopra:

नई नवेली दुल्हन Parineeti Chopra कुछ इस तरह से अपने ससुराल में समय काट रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इसकी एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है.

Parineeti Chopra Say’s:

Parineeti Chopra ने 24 सितंबर को राघव चड्ढा संग उदयपुर के द लीला पैलेस में बड़े धूम धाम से शादी रचाई. वहीं सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. वहीं शादी के बाद इन दिनों परिणीति अपने ससुराल दिल्ली में ही रह रही हैं.

ससुराल में सुडोकू खेल रही हैं परिणीति

इसी बीच नई नवेली दुल्हन ने अपने फैंस को अपनी शादीशुदा लाइफ की एक झलक दिखाई है. परिणीति ने आज सुबह अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अखबार में सुडोकू सॉल्व करती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ये बताया है कि शादी के बाद वो ससुराल में क्या कर रही हैं।

परिणीति ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अखबार में सुडोकू सॉल्व करती हुई नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने सुडोकू खेलने के शुरूआत की झलक दिखाई है,वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने सुडोकू को पूरा सॉल्व करने के बाद की शेयर की है।

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये साफ है कि परिणीति ससुराल मे काफी चिल कर रही हैं और वो अपने पसंदीदा काम कर के अपना समय गुजार रही हैं।

परिणीति का हुआ ग्रैंड वेलकम

वहीं हाल ही में परीणिती के ससुराल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस के ससुरावाले उनका ग्रैंड वेलकम करते हुए नजर आए. इस वीडियो को कपल की शादी में फोटोग्राफी करने वाले FourFoldPictures ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

वीडियो में परिणीति के अपने नए घर में हुए स्वागत से लेकर रस्मों तक की बेहद खूबसूरत झलक दिखाई है.

वीडियो की शुरुआत Parineeti Chopra से होती है जो अपने पति राघव का हाथ थामे अपने ससुराल में एंट्री करती हुई नजर आईं. इसके बाद वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के बीच हुए एक दिलचस्प गेम की झलक भी देखने को मिलती है.

इसस गेम में परी और राघव से ये सवाल किया जाता है कि आप दोनों में से पहले आई लव यू किसने कहा था. तो परी कहती हूं उन्होंने ये पहले कहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FOURFOLD PICTURES (@fourfoldpictures)

इसके बाद वीडियो में परिणीति शादी के बाद होने वाली कुछ रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में वो गृह प्रवेश करते हुए पहले कुमकुम के थाल में पैर रखती हैं और फिर अपने कदमों के निशान घर में छोड़ते हुए अंदर जाती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस राघव के साथ अंगूठा वाला खेल भी खेलती हुई नजर आती हैं. जिसमें चीटिंग करके राघव जीतते हैं.

इसके अलावा इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा  शादी के बाद होने वाली कुछ रस्में निभाती हुई नजर आई थीं। जिसमें गृह प्रवेश करते हुए पहले कुमकुम के थाल में पैर रखती हैं और फिर अपने कदमों के निशान घर में छोड़ते हुए अंदर जाती हैं।

इसके बाद एक्ट्रेस राघव के साथ अंगूठा वाला खेल भी खेलती हुई नजर आती हैं।  जिसमें चीटिंग करके राघव जीतते हुए नजर आते हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Parineeti Chopra ने शादी के बाद अपने सुबह के समय की एक झलक शेयर की

रविवार, 8 अक्टूबर को, राघव चड्ढा से शादी करने के कुछ ही दिनों बाद, परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने सुबह के समय की एक झलक पेश की. उन्होंने एक अखबार में ताजा पेय के साथ सुडोकू हल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.

इसके अलावा, दिल्ली में अपने नए घर में चड्ढा परिवार द्वारा सजावट, ढोल और पटाखों के साथ आयोजित नई दुल्हन के ग्रैंड वेलकम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

रात में लाइव सवाल-जवाब का खेल और अंगूठी ढूंढ़ने का समारोह जारी रहा. परिणीति ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने रिश्ते में “आई लव यू” शब्द कहने वाली पहली थीं. क्लिप में उनके पति और ससुराल वालों के साथ उनके बॉन्ड को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें :

Shakti Kapoor praised his wife Shivangi:बोले- उन्होंने मेरे कहने पर फिल्म छोड़ दी, क्योंकि मुझे एक हाउसवाइफ चाहिए थी

Kaala Paani Trailer Out: सस्पेंस से भरपूर है आशुतोष-मोना की सीरीज ‘काला पानी’ का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

Share This Article