बॉलीवुड एक्ट्रेसParineeti Chopra और Raghav Chadha जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में आइए एक्ट्रेस के ससुराल के बारे में जानते हैं।
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding:
Parineeti Chopra और Raghav Chadha कथित तौर पर 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कहा जा रहा है कि कपल की शादी से जुड़ी रस्में शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को एक हमसफर के साथ ही खूबसूरत फैमिली भी मिलने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राघव चड्ढा के परिवार में कौन-कौन हैं।
खबर में आगे पढ़े…
- राघव चड्ढा संग परिणीति लेने वाली हैं सात फेरे
- ऐसा है परिणीति चोपड़ा का ससुराल
- राघव संग शादी के बाद परिणीति को मिलेगा इतना बड़ा परिवार
परिणीति चोपड़ा के ससुराल में हैं ये लोग
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सुनील चड्ढा एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी मां अलका चड्ढा एक हाउसवाइफ हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव की बहन भी उन्हीं की तरह CA हैं।
आप सांसद राघव चड्ढा के बारे में
View this post on Instagram
राघव चड्ढा ने दिल्ली के स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। कहा जाता है कि राघव पढ़ाई-लिखाई में खूब माहिर थे। इसके अलावा उन्हें डिबेट में शामिल होना काफी पसंद था। उन्होंने अपना कॉलेज डीयू से किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की। इसके बाद उन्होंने अकाउंटेंसी फर्म में काम किया। राघव चड्ढा राजनीति में सक्रिय होने से पहले एक चार्टेड अकाउंटेंट थे।
24 सितंबर को उदयपुर में
परिणीति चोपड़ा और Raghav Chadha बस कुछ ही दिनों में जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. कपल 24 सितंबर को उदयपुर में ‘द लीला पैलेस’ शाही अंदाज से शादी रचाने वाले हैं. ऐसे में शादी से जुड़ी छोटी से छोटी डिटेल्स रोजाना सामने आ रही हैं. वहीं आज हम आपको परिणीति के ससुराल वाले के बारे में बताएंगे.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक पंजाबी फैमिली से आते हैं. उनके पिता सुनील चड्ढा एक बिजनेसमैन हैं, तो वहीं उनकी मां अलका एक हाउसमेकर हैं.
एक्ट्रेस के होने वाले सास-सुसर क्या करते हैं
बता दें कि Raghav Chadha ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से की है. वह पढ़ने में बहुत तेज थे और उन्हें स्कूल में डिबेट करना बेहद पसंद था. वहीं राघव चड्ढा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए. उन्होंने ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से EMBA का कोर्स किया है. इसके साथ ही उन्होंने कई अकाउंटेंसी फर्म में भी काम किया है. वहीं राजनीति में कदम रखने से पहले राघव चड्ढा चार्टेड अकाउंटेंट थे.
परिणीति की फैमिली के बारे में जानें
वहीं परिणीति की फैमिली के बारे में बात करें को वह भी एक पंजाबी फैमिली से आती हैं. उनके पिता पवन चोपड़ा अंबाला कैंट में सप्लाई का बिजनेस करते हैं. Parineeti Chopra की मां रीना मल्होत्रा एक हाउस वाइफ हैं. वह सिंगापुर की रहने वाली हैं.
कपल यहां लेंगे सात फेरे
वहीं शादी की बात करें तो कपल उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में 24 सिंतबर को सात फेरे लेंगे. इसके बाद 30 सिंतबर को ‘द ताज लेक’ पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा. वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है. दुल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हाथी, घोड़े, या बग्गी से नहीं आएंगे. वह एक शाही बोट से परिणीति चोपड़ा को लेकर जाएंगे. सहरा बंधने के बाद वह बोट से ही होटल ताज पहुंचेंगे. वहीं बारात के इस शाही एंट्री की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है.
ये भी पढ़ें :
Vivo V29e : 32 हजार वाले Vivo V29e को आधी कीमत में खरीदने का मिलेगा मौका, जानें इसके बारे में सब कुछ