Parineeti Chopra : राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने को तैयार परिणीति चोपड़ा, इस दिन बजेगी शहनाई, वायरल हो रहा शादी का कार्ड…

Parineeti Chopra : राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने को तैयार परिणीति चोपड़ा, इस दिन बजेगी शहनाई, वायरल हो रहा शादी का कार्ड…
सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं उस डेस्टिनेशन पर जहां दोनों सात फेरे लेंगे.Parineeti Chopra और राघव ने अपनी शादी के लिए उदयपुर का द लीला पैलेस चुना है. इसके बाद जो शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी, उसके लिए द ताज लेक लोकेशन चुनी गई है.

धाई हो जी बधाई हो...

आखिरकार Parineeti Chopra हमेशा-हमेशा के लिए राघव चड्ढा की होने के लिए तैयार हैं. आज से ठीक 11वें दिन दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सात फेरे लेकर दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे. परिवार वालों के साथ इस बात का जश्न तो फैन्स भी जोरो-शोरो से मना रहे हैं. दोनों 24 सितंबर को शादी रचाने वाले हैं और इस बात की पुष्टी भी हो चुकी है. दरअसल, Parineeti Chopra और राघव की शादी का इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वेडिंग कार्ड में हर छोटी से छोटी डिटेल दी हुई है. साथ ही समय बताया हुआ है कि किस टाइम कौन सा फंक्शन होने वाला है.

‘द लीला पैलेस’ में बजेगी शहनाई


तो सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं उस डेस्टिनेशन पर जहां दोनों सात फेरे लेंगे. Parineeti Chopra  और राघव ने अपनी शादी के लिए उदयपुर का द लीला पैलेस चुना है. इसके बाद जो शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी, उसके लिए द ताज लेक लोकेशन चुनी गई है.

Parineeti Chopra  की चूड़ा सेरेमनी


शुरुआत करते हैं ब्रेकफास्ट और Parineeti Chopra की चूड़ा सेरेमनी से. 23 सितंबर को यह सेरेमनी महाराजा सुईट में होगी. यही रूम है जो Parineeti Chopra ने खुद के लिए बुक किया हुआ है. यहां एक्ट्रेस तैयार होंगी और उनकी चूड़ा सेरेमनी के लिए मेहमान रूम में ही आएंगे. इसकी थीम Adorn with Love रखी गई है.

शादी का कार्ड


23 सितंबर- Parineeti Chopra चूड़ा सेरेमनी- महाराजा सुईट- सुबह 10 बजे

एक ही दिन में होंगे तीन बड़े फंक्शन्स


Parineeti Chopra ने चूड़ा सेरेमनी के बाद A Fresco Afternoon रखी है, जो बॉलरूम के पास टेरेस पर होगी. इसकी थीम Blooms & Bites है. यह दोपहर 1 बजे तक चलेगी. फिर इनर कोर्टयार्ड में 12-4 बजे तक वेलकम लंच चलेगा, जिसमें सभी मेहमान आएंगे. और फिर शाम में 7 बजे से पार्टी होगी, जिसकी थीम 90’s Edition, Let’s party like it 90’s रखी गई है. यह Guava Garden में होगी. हर कोई इसे एन्जॉय करेगा और झूमता नजर आएगा.

23 सितंबर- A Fresco Afternoon- 10 से 1 बजे तक (बॉलरूम के पास होगी)
23 सितंबर- वेलकम लंच- Grains of Love- 12 से 4 बजे तक (Inner Courtyard में होगी)
23 सितंबर- 90’s Edition, Let’s party like it 90’s- पार्टी शाम 7 बजे से (Guava Garden में)

24 सितंबर का दिन होगा खास


Parineeti Chopra और राघव, दोनों के लिए ही यह दिन खास होने वाला है. फंक्शन की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें राघव की सबसे पहले सेहराबंदी होगी. यह Threads of Blessings थीम के साथ ताज लेक पैलेस में होगी. फिर 2 बजे बारात चढे़गी. इसकी थीम The Royal Procession रखी गई है. लीला पैलेस में Parineeti Chopraऔर राघव सात फेरे लेंगे, जिसकी थीम A Pearl White Indian Wedding रखी गई है. दोनों यहां जन्मों-जन्मों तक साथ निभाने की कस्में खाएंगे.

admin