Pavitra Punia Going Through Difficult Path:बिग बॉस 14 से मशहूर पवित्रा पुनिया के पिता की मौत हुई, एक्ट्रेस ने कहा ‘मुश्किल डोर से गुजर रही हूं’

Pavitra Punia Going Through Difficult Path:बिग बॉस 14 से मशहूर पवित्रा पुनिया के पिता की मौत हुई, एक्ट्रेस ने कहा ‘मुश्किल डोर से गुजर रही हूं’

Bigg Boss 14 Fam Pavitra Punia Father Death:

Pavitra Punia के पिता का कुछ दिन पहले निधन हो गया है. पवित्रा ने बताया कि ये फेज उनके लिए बहुत मुश्किल है.

Bigg Boss 14 फेम एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. 6 नवंबर को उनके पिता कुशल पाल सिंह का निधन हो गया. एक्ट्रेस के पिता रिटायर दिल्ली पुलिस ऑफिसर थे. वो कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. वो अपने मुंबई के घर में गिर गए थे.

‘Bigg Boss 14’ से सुर्खियों में आईं टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. दरअसल, 6 नवंबर को एक्ट्रेस के पिता कुशल पाल सिंह का निधन हो गया.

ऐसे में अब पवित्रा के परिवार में गम का माहौल बना हुआ है. बता दें कि एक्ट्रेस के पिता रिटायर दिल्ली पुलिस ऑफिसर थे. वह मुंबई में ही अपने परिवार के साथ रहते थे.

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ से कुशल पाल काफी बीमार भी चल रहे थे. हाल ही में वह मुंबई में अपने घर में गिर भी पड़े थे.

बालकनी की सफाई करते वक्त गिर गए थे Pavitra Punia के पिता

ईटाइम्स से बातचीत में Pavitra Punia ने बताया, ‘मेरे पापा हमारे फ्लैट की बालकनी की सफाई करते वक्त गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें फ्रैक्चर आ गया था.

वो पिछले कुछ महीने से बेड रेस्ट पर थे. वो ठीक हो रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

उनकी रिकवरी के बाद हम उन्हें घर ले आए. वो ठीक हो रहे थे. लेकिन अचानक 6 नवंबर को उनकी तबियत खराब हुई. मेरी मां ने मुझे बुलाया. लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए.’

मुश्किल दौर से गुजर रही हैं Pavitra Punia

आगे पवित्रा ने कहा, ‘मैं अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. मैं समझ ही नहीं पा रही हूं कि उन्हें क्या हुआ. मेरा बड़ा भाई और मेरी मां उनकी अच्छे से देखभाल कर रहे थे. मुझे मेरी फैमिली के लिए साहसी बनना पड़ेगा.’

इसके अलावा पवित्रा ने बताया कि उनके पापा बहुत पॉजिटिव इंसान थे. पवित्रा ने कहा, ‘वो जानते थे कि जिंदगी में हिम्मत नहीं छोड़नी चाहिए. उन्होंने अपनी जिदंगी की कठिनाइयों को पार किया.

वो पिछले साल तक काम कर रहे थे और फिर वो रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के बाद वो मेरे साथ मुंबई रहने आ गए. मुझे ये सोचकर बहुत दुख हो रहा है कि अब मेरे पापा का हाथ मेरे सिर पर नहीं है.’

Pavitra Punia ने दी पिता के निधन की जानकारी

पवित्रा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया, ‘मेरे पापा हमारे फ्लैट की बालकनी की सफाई करते समय गिर गए थे, जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया था.

वो पिछले कुछ महीने से बेड रेस्ट पर थे. अब वो ठीक भी होने लगे थे, लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

हालांकि, रिकवरी के बाद हम उन्हें घर ले आए थे. वो ठीक हो रहे थे, लेकिन अचानक 6 नवंबर को उनकी तबीयत फिर खराब हो गई. मेरी मां ने मुझे बुलाया, लेकिन तब तक वो हमें छोड़कर जा चुके थे.’

मां और भाई कर रहे थे देखभाल

Pavitra Punia ने आगे बताया, ‘मैं इस वक्त अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. मैं समझ ही नहीं पा रही हूं कि उन्हें आखिर हुआ क्या. मेरा बड़ा भाई और मेरी मां उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रहे थे.

मुझे मेरे परिवार के लिए साहसी बनना ही पड़ेगा.’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता एक बहुत पॉजिटिव शख्स थे. वह हमेशा मानते थे कि जिंदगी में हिम्मत कभी नहीं छोड़नी चाहिए.

सिर से उठ गया पिता का हाथ

Pavitra Punia ने पिता को लेकर आगे कहा, ‘उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी कठिनाईयों को पार किया. पिछले साल तक वो काम कर रहे थे और फिर रिटायर हो गए.

रिटायरमेंट के बाद वो मेरे पास ही मुंबई रहने के लिए आ गए थे. अब मुझे ये सोचकर बहुत दुख हो रहा है कि अब मेरे पापा का हाथ मेरे सिर से उठ चुका है.’

ये भी पढ़ें :

Mahhi Vij Told Her Struggle Story:माही विज ने बताई अपनी संघर्ष की कहानी, कहा ‘किराए के लिए पैसे नहीं थे, एक साल तक छुपाई थी शादी, 5 साल तक कोई शो नहीं थे’ जानिए आज कहां हैं माही

Akshat Kaushal Became IPS In 17 Days Preparation:17 दिन की तैयारी में बन गया आईपीएस, यूपीएससी में 5 बार फेल

admin