PHOTOS : डमरू के आकार का पवेलियन, प्रवेश द्वार पर बेलपत्र, त्रिशूल के आकार की लाइट्स, अद्भुत है गंजारी स्टेडियम

admin
5 Min Read

PHOTOS: डमरू के आकार का पवेलियन, प्रवेश द्वार पर बेलपत्र, त्रिशूल के आकार की लाइट्स, अद्भुत है गंजारी स्टेडियम

वाराणसी के गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। इस स्टेडियम की थीम धार्मिक होगी। यह देश का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। गंजारी स्टेडियम के आधिकारिक डिजाइन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जो देखने में भव्य लग रही हैं।
PHOTOS: Damru shaped pavilion, Belpatra at the entrance, Trishul shaped lights Ganjari Stadium is amazing

डमरू के आकार का पवेलियन

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का है। जिसके चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन बनी हुई है। त्रिशूल के आकार की लाइट्स और डमरू आकार का पवेलियन नजर आ रहा है।
PHOTOS: Damru shaped pavilion, Belpatra at the entrance, Trishul shaped lights Ganjari Stadium is amazing
स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार दिख रहा है। ये स्टेडियम 451  करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। गंजारी स्टेडियम को तैयार करने में करीब तीन साल लग जाएंगे।
PHOTOS: Damru shaped pavilion, Belpatra at the entrance, Trishul shaped lights Ganjari Stadium is amazing

स्टेट ऑफ द आर्ट ड्रेनेज सिस्टम, क्लब हाउस और फ्ल्डिट प्लेइंग होगा। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक अलग मैदान होगा। बता दें कि पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। इसकी तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को की।

PHOTOS: Damru shaped pavilion, Belpatra at the entrance, Trishul shaped lights Ganjari Stadium is amazing
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है।
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। भगवान शिव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू त्रिशूल बेलपत्र और गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा। स्टेडियम का डिजाइन मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी किया है। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। भगवान शिव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा। स्टेडियम का डिजाइन मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी किया है।

स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी, फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के बनाए जाएंगे। लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के स्वरूप में होगा तोबाहरी हिस्सा धातु के बने भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र से सजाया जाएगा। 30.60 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्टेडियम में सात पिच होंगी।

यहां 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टेडियम को 30 महीने में तैयार कर लिया जाएगा। सचिन, गावस्कर भी होंगे शामिल : शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी उपस्थित रहेंगे। बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, सचिव जय शाह भी आएंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर भी वाराणसी आ सकते हैं। स्थानीय क्रिकेटरों व खिलाडि़यों को भी आमंत्रित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मॉडल की बात करें तो स्टेडियम का प्रवेश द्वार डमरु के आकार का बनाया जाएगा। स्टेडियम के बाहरी हिस्से को बेलपत्र की तरह बनाया जाएगा। स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर ही बाबा विश्वनाथ के हाथों में सजने वाला डमरू की आकृति ठीक सामने उकेरी जाएगी। स्टेडियम में लगने वाले लाइटों की संरचना बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल के आकार की होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुल 7 पिच बनाए जाएंगे। 330 करोड़ की लागत से तैयार होगा वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम।30 एकड़ एरिया में स्टेडियम का होगा फैलाव।

आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राजातालाब के गंजारी में बनेगा। इस स्टेडियम का स्ट्रक्चर भगवान शिव पर आधारित होगा। अर्धचंद्राकार गुंबद, त्रिशूल आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढिय़ों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार के धातु के डिजाइन सामने की तरफ। भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में 23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से इस स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा, जो दो साल में बनकर तैयार होगा। इसके बाद इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे.
Share This Article