Pooja Batra Broken Her Marriage:पूजा बत्रा ने मां बनने के बात आई तो अपनी शादी तोड़ दी थी, फिर दिल दे चुकी इस विलेन को

9 Min Read

Pooja Batra:

वह अपनी खूबसूरती से फैंस के दिल जीतने में माहिर थीं तो उनकी अदाकारी की मिसाल दुनिया आज भी देती है. बात हो रही है Pooja Batra की, जिनका आज बर्थडे है.

Pooja Batra Unknown Facts:

27 अक्टूबर 1976 के दिन उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मीं पूजा बत्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया तो बेहतरीन अदाकारी का जलवा तमाम फिल्मों में दिखाया.

काम के साथ-साथ पूजा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोरीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको पूजा बत्रा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई थीं Pooja Batra

पूजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1993 के दौरान मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीता, जिसके बाद उन्हें मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला.

इस कॉम्पिटिशन में पूजा को भले ही कामयाबी नहीं मिलीं, लेकिन उनकी गिनती टॉप मॉडल्स में जरूर होने लगी. इसके बाद पूजा को फिल्म विरासत का ऑफर मिला, जिसने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

पूजा ने भाई, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और नायक समेत तमाम फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय की झलक दिखाई.

मां नहीं बनना चाहती थीं Pooja Batra

पूजा बत्रा ने साल 2003 के दौरान अमेरिकी कारोबारी सोनू अहलूवालिया को अपना हमसफर बनाया, जिसके बाद वह अमेरिका में ही बस गईं.

हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. दरअसल, सोनू अहलूवालिया चाहते थे कि उनका परिवार आगे बढ़े, लेकिन पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं. ऐसे में साल 2012 के दौरान पूजा और सोनू का तलाक हो गया.

फिर विलेन को बना लिया हमसफर

सोनू अहलूवालिया से रिश्ता टूटने के बाद पूजा ने पहले अपने करियर पर फोकस किया. जब उनका करियर परवान नहीं चढ़ा तो उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके नवाब शाह के साथ घर बसा लिया. यह पूजा की दूसरी शादी थी.

करोड़ों की मालकिन हैं Pooja Batra

पूजा ने फिल्मी दुनिया से भले ही दूरी बना ली है, लेकिन वह अब भी आलीशान जिंदगी जीती हैं. दरअसल, विज्ञापनों और ब्रैंड एंडोर्समेंट से पूजा को अच्छी-खासी कमाई होती है.

इसके अलावा वह प्रॉडक्शन हाउस ग्लोबेललिंक की मालकिन हैं, जो फिल्ममेकिंग में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच पुल का काम करती है. इसके अलावा वह अमेरिका के रेडियो स्टेशन मेरा संगीत-LA की प्रॉड्यूसिंग पार्टनर भी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। पूजा ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की लगभग 30 फिल्मों में अभिनय किया है, हालांकि उन्हें कभी एक पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्जा हासिल नहीं हुआ।

उनकी पहली फिल्म ‘विरासत’ थी जिसमें वो अनिल कपूर और तब्बू के साथ नजर आई थीं।

मॉडलिंग में कमाया नाम

27 अक्टूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मीं पूजा बत्रा ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। पूजा ने साल 1993 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद भारत को मिस इंटरनेशनल में रिप्रेजेंट किया था।

इसके बाद से ही पूजा का नाम भारत की टॉप मॉडल्स में लिया जाने लगा। पूजा से पहले उनकी मां भी सालों पहले मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा रह चुकी हैं। मॉडलिंग के दिनों में पूजा ने 250 से ज्यादा शोज और एड कैंपेन किए थे।

कामयाब मॉडल बनने के बाद पूजा को कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे, लेकिन उन्होंने पढ़ाई के लिए सारे ऑफर ठुकरा दिया।

पढ़ाई पूरी होने के बाद पूजा ने फिल्म विरासत साइन की जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस भाई, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार ना हो जाए, नायक जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गईं।

शादी के लिए छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

पूजा ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने 2002 में लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया में रहने वाले ओर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस.अहलूवालिया से शादी की थी। इसके बाद वो पति के पास अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं।

शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर उन्होंने 9 साल बाद यानी 2011 में तलाक के लिए अर्जी लगा दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा की शादी इसलिए टूटी क्योंकि वो मां नहीं बनना चाहती थीं जबकि उनके पति सोनू फैमिली बढ़ाना चाहते थे। दोनों के बीच इस मुद्दे पर टकराव की स्थिति बनी और फिर इनका तलाक हो गया। इसके बाद पूजा इंडिया वापस आ गई थीं।

साल 2019 में की नवाब शाह से दूसरी शादी

पहली शादी टूटने के बाद पूजा ने 42 साल की उम्र में ‘टाइगर जिंदा है’ एक्टर नवाब शाह से साल 2019 में शादी की। दोनों ने आर्य समाज के रीति रिवाजों से शादी की थी।

पूजा ने इंटरव्यू में कहा था-नवाब और मैंने दिल्ली में शादी की। इस दौरान हमारा परिवार मौजूद था। हमारे करीबी हमसे सवाल कर रहे थे कि हम शादी में देरी क्यों कर रहे हैं?

एक दिन मुझे यह एहसास हुआ कि नवाब ही वो इंसान हैं जिनके साथ मैं अपनी बाकी जिंदगी बिताना चाहती हूं। ऐसे में शादी को आगे बढ़ाने से कोई फायदा नहीं। इसके बाद हमने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।

2019 में मिले थे दोनों

पूजा ने आगे बताया कि नवाब से उनकी मुलाकात 2019 में हुई थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और शायद मुलाकात का समय सही था।

हम दोनों लाइफ में इमोशनली एक ही स्तर पर थे इसलिए एक पल में जुड़ गए। हमें एक-दूसरे को कुछ एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं पड़ी। मुझे यह बात अच्छी लगी कि वह फैमिली मैन हैं। पूजा ने कहा कि नवाब ने ही उन्हें प्रपोज किया था।

2009 में बनाई थी प्रोडक्शन कंपनी

फिल्मों से दूर होने के बावजूद पूजा बत्रा के पास कई कमर्शियल एड और ब्रांड एंडोर्समेंट डील हैं। पूजा ने 2009 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘GlowBellinc’ शुरू की थी, जो हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच फिल्म प्रोडक्शन करने में मदद करती है।

2009 में ये प्रोडक्शन हाउस सिल्वेस्टर स्टेलोन और डेनिस रिचर्ड्स जैसे ए-लिस्टर हॉलीवुड एक्टर्स को बॉलीवुड में ‘कम्बख्त इश्क’, रैपर बोहेमिया को ‘चांदनी चौक टू चाइना’ और अन्य बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में लेकर आया।

पूजा के प्रोडक्शन हाउस ने 2014 में फिल्म जल के लिए ऑस्कर अभियान भी किया। पूजा बत्रा यूएसए के नंबर 1 हिंदी रेडियो स्टेशन मेरा संगीत-एलए की प्रोड्यूसिंग पार्टनर थीं।

पूजा अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी कई बड़ी ब्रांड एंडोर्स करती हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

पूजा कई चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी हुई हैं जहां वो कई बेघर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने से लेकर फंड रेजिंग का काम भी करती हैं। आखिरी बार पूजा 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्क्वाड’ में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें :

Radhika Madan’s New Movie ‘Sajini Shinde Ka Viral Video’: राधिका मदान की ये फिल्म बताती है कि औरत कोई आधार कार्ड नहीं है, फिल्मों की भीड़ के बीच एक अलग फिल्म

Kapil Sharma Snatched Akshay Kumar’s Project:कपिल शर्मा ने छीन लिया अक्षय कुमार का प्रोजेक्ट, लिया अक्षय कुमार से सालो पुराना बदला

Share This Article