निक जोनस संग विंबलडन टेनिस मैच देखने पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, हाथ में हाथ डाले मारी स्टेडियम में एंट्री

निक जोनस संग विंबलडन टेनिस मैच देखने पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, हाथ में हाथ डाले मारी स्टेडियम में एंट्री

नई दिल्ली: Priyanka Chopra Photos: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास टेनिस के शौकीन लगते हैं. कपल को शनिवार को काफी स्टाइलिश लुक में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में स्पॉट किया गया. प्रियंका अपने पति निक के साथ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में चल रही विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के 13वें दिन मैच एंजॉटय करने पहुंची. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान देसी गर्ल का फैशनेबल लुक भी काफी चर्चा में हैं. दोनों साथ में किसी प्रिंस और प्रिंसेज जैसे लग रहे थे.

यूएस ओपन में कपल की एंट्री देख सोशल मीडिया पर टेनिस फैंस भी खुश हो गए. प्रियंका चोपड़ा का टेनिस मैच में शिरकत करना कोई नई बात नहीं है वो इससे पहले भी कुछ मैचों में शामिल होकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. तीन हफ्ते पहले, प्रियंका ने फादर्स डे पर निक की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ खेलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. ये फोटोज लंदन की थीं. अब, यह कपल दर्शकों के रूप में यूके में टेनिस के मैच का दौरा करते नजर आ रहे हैं.

admin