राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा परमार को पहना था सोने का नहीं बल्कि डायमंड का मंगलसूत्र- देखें खूबसूरत तस्वीरें.

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने 16 जुलाई को मुंबई में धानी से शादी की। दोनों के वेडिंग लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था. खासकर दिशा परमार।

शादी में दिशा परमार का लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था, रंग से लेकर डिजाइन तक की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन अब वेडिंग लुक के बाद दिशा परमार का मंगलसूत्र चर्चा में आया।

राहुल वैद्य और दिशा परमार के रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. इस खास मौके पर दिशा ने डिजाइनर साड़ी पहनी थी और जूलरी के नाम पर उन्होंने गले में मंगलसूत्र ही पहना था.
Pages: 1 2