रकुल प्रीत ने गोल्डन शिमरी पैंटसूट में लगाया ग्लैमर का तड़का, फैंस बोले – सुपर्ब ऑसम

रकुल प्रीत ने गोल्डन शिमरी पैंटसूट में लगाया ग्लैमर का तड़का, फैंस बोले – सुपर्ब ऑसम

Rakul Preet Gorgeous look: बॉलीवुड और साउथ की बिंदास और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हाल में अपने ग्लैमरस अवतार से सुर्खियां बटोर रही हैं. रकुल का फैशनेबल स्टाइल आपका भी दिल चुरा लेगा.रकुल प्रीत सिंह कैज़ुअल, ट्रेडिशनल से लेकर बोल्ड अंदाज तक हर लुक को अच्छे से कैरी करना जानती हैं। अपने हालिया फोटोशूट में रकुल प्रीत किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं, यहां देखें फोटोज।

इन तस्वीरों में रकुल प्रीत गोल्डन शिमरी ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर में काफी ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रहीं हैं।रकुल प्रीत ने अपने इस लुक को हूप इयररिंग्स और हाई हील्स के साथ एक्सेसराइज किया और कैमरे पर एक से बढ़कर एक पोज दिए।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने इन्हें कैप्शन दिया – कभी बहुत ज्यादा चमक-धमक नहीं होती?

admin