Ranbir Kapoor Wanted To Marry:रणबीर आलिया से नहीं इस बॉलीवुड हसीना से करना चाहते थे शादी, एक्टर ने खुद बताई थी दिल की बात

6 Min Read

Ranbir Kapoor In Koffee With Karan 8:

करण जौहर का नया सीजन कॉफी विद करण 8 जल्दी ही शुरू होने वाला है. इस बीच शो से रणबीर कपूर का पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Koffee With Karan Season 8:

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद करण’  (Koffee With Karan) के नए सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

करण के शो का सीजन 8 (Season 8)  जल्दी ही शुरू होने वाला है. इस बीच शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. जिसे देख लग रहा है कि इस बार शो मे और भी ज्यादा मसाला देखने को मिलेगा.

वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपनी शादी को लेकर इच्छा जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

जब शादी के लिए Ranbir Kapoor ने किया था आलिया भट्ट को रिजेक्ट

रणबीर कपूर का ये वीडियो कॉफी विद करण शो का ही है. इस वीडियो में कऱण रणबीर कपूर के साथ रैपिड फायर राउंड खेल रहे हैं, जिसमें वे एक्टर से कई सवाल पूछते हैं नजर आते हैं.

करण पहला सवाल करते हैं कि अगर वो किसी को सच बोलने की दवा देंगे तो किससे सवाल करना चाहेंगें? जिसके जवाब में वे रणवीर सिंह की तरफ देखते हैं और पूछते है कि क्या तुम्हें रणबीर कपूर पसंद हैं.

इसी बीच वे अगला सवाल करते हैं कि किल, मैरी और हुकअप? जिसके जवाब में रणबीर कहते हैं कि वे अनुष्का शर्मा से शादी करना चाहेंगे.

लेकिन वो पहले से शादीशुदा है और अपनी जिंदगी में खुश है. इसलिए मैं बाकी दोनों के साथ हुकअप करना चाहुंगा. शादी किसी से भी नहीं करना चाहुंगा.

इस फिल्म में नजर आएंगे Ranbir Kapoor

वर्क फ्रंट की बात करें तो, रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे धांसू कपल्स में से एक हैं। दोनों की अब एक प्यारी सी बेटी राहा भी है। दोनों को फैंस जब भी साथ देखते हैं तो उनकी खुशी भी दोगुनी हो जाती है।

हालांकि आलिया से पहले रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को भी डेट किया था और फैंस तो चाहते भी थे कि वो दीपिका के साथ ही शादी करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पर एक वक्त ऐसा था जब रणबीर कपूर ने बताया था कि वो ना आलिया और ना ही दीपिका पादुकोण के साथ शादी करना चाहते थे। उन्होंने शादी के लिए अनुष्का शर्मा का नाम लिया था। हालांकि रणबीर ने जब ये ख्वाहिश जताई थी तब अनुष्का की शादी हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें :

Kiran Kumar’s Financial Constraints:किरण कुमार को पैसे की मजबूरी में करनी पड़ी अनचाही फिल्म, कहा ‘हर इंसान की जिंदगी में आता है बदलाव का दौर’

Kiara Adwani Doing Action In Her Upcoming Movie:कियारा आडवाणी अपनी अगली फिल्म में धासू एक्शन करती नजर आएंगी, एक्ट्रेस ने फिल्म को लेके दिया बड़ा अपडेट

Share This Article