Richa Chadha’s Boyfriend Ali Fazal:जब ऋचा चड्ढा के बॉयफ्रेंड का नाम सुना तो उसकी मां बोली, ‘वो तो पाकिस्तानी हैं और दो बच्चों का बाप भी’

Richa Chadha’s Boyfriend Ali Fazal:जब ऋचा चड्ढा के बॉयफ्रेंड का नाम सुना तो उसकी मां बोली, ‘वो तो पाकिस्तानी हैं और दो बच्चों का बाप भी’

Richa Chadha Boyfriend Ali Fazal:

ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्होंने अली फजल को डेट करना शुरू किया तभी मां को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया था.

लेकिन उनकी मां ने अली फजल को अली जफर से मिक्स कर दिया. इंटरनेट पर उन्होंने गलत अली को लेकर जानकारी देख ली थी.

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी 2022 में शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में अली फजल को लेकर बात की है.

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अली को डेट करने की बात का खुलासा अपनी मां के सामने किया तो क्या हुआ था. साथ ही कैसे अली के बारे में इंटरनेट पर बातें पढ़कर उनकी मां परेशान हो गई थीं और उन्हें कॉल किया था.

जब ऋचा ने मां को अली के बारे में बताया  

ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्होंने अली फजल को डेट करना शुरू किया तभी मां को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया था.

लेकिन उनकी मां ने अली फजल को अली जफर से मिक्स कर दिया. इंटरनेट पर उन्होंने गलत अली को लेकर जानकारी देख ली थी. उन्होंने कहा, ‘अली फिल्म में जफर नाम का किरदार निभा रहे थे.

उनका असली नाम अली फजल है. अली जफर के नाम से दूसरे एक्टर हैं, तो कई लोग दोनों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं.’

मां के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘जब मैंने अपनी मां को बताया कि मैं इस शख्स को डेट कर रही हूं तो उन्होंने मुझे बहुत परेशान होकर कॉल किया.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि तुम ये जानती हो या नहीं लेकिन वो लड़का शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं’. मैंने कहा, ‘क्या?’ तो वो बोलीं, ‘हां वो लाहौर से है, शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं’.

मैंने कहा, ‘नहीं, वो लड़का नहीं है’.’ अली फजल से मिलने के बाद ऋचा चड्ढा की मां ने काफी अच्छा रिएक्शन दिया था. एक्ट्रेस ने बताया, ‘वो उससे मिलीं और बोलीं, ‘बड़ा सुंदर है.’

रिश्तेदारों से बचने के लिए दी सलाह

ऋचा चड्ढा पहले अपने रिश्तेदारों को लेकर मजाक किया करती थीं कि कैसे वो उनकी शादी के बारे में पूछते हैं. पॉडकास्ट में ऋचा से पूछा गया कि उन्होंने रिश्तेदारों के इन सवालों से निजात कैसे पाया?

एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘अपने धर्म से बाहर किसी को डेट करना शुरू कर दो. सबके सवाल बंद हो जाएंगे.’ उन्होंने ये भी कहा कि उनके रिश्तेदार ही शादी को लेकर सवाल किया करते थे. उनके पेरेंट्स ने कभी उन्हें शादी के लिए फोर्स नहीं किया.

अली फजल से ऋचा चड्ढा ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर कहा था, ‘हमने स्पेशल मैरिज एक्टर के तहत शादी की थी.

फैमिली कोर्ट घर के पास ही है और ये बहुत शांतिपूर्ण रहा. और मुझे नहीं लगता कि ये कोई बहुत खास बात थी.

ये समाज में होता ही रहता है, इसलिए इसे लेकर इतना बड़ा एक्ट बनाया गया है.’ ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही अपनी शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री RiAlity में नजर आने वाले हैं.

Richa Chadha And Ali Fazal:

ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) ने एक्टर अली फजल से बीते साल शादी की थी। अब इस कपल ने शादी के बाद की लाइफ पर बातचीत की और एक्ट्रेस ने अली संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया ।

एक्ट्रेस ने बताया कि अली से उन्होंने एक कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस में मुलाकात की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बीते साल अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल (Ali Fazal) से शादी की थी। इस कपल की शादी को 4 अक्टूबर को एक साल होने जा रहा है।

शादी के बाद इस कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। अब एक बार फिर ये कपल अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में है। दरअसल, ऋचा ने खुलासा किया कि जब वे पहली बार मिले थे तो उन्होंने अली को ‘मासूम’ प्रकार का व्यक्ति समझकर नजर अंदाज कर दिया था।

ऋचा चड्ढा और अली के बीच शादी के बाद क्या बदला

द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में इस कपल ने शादी के बाद की लाइफ पर बातचीत की और एक्ट्रेस ने अली संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि अली से उन्होंने एक कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस में मुलाकात की थी।

अली फजल में क्या बदलाव हुए हैं? इस बारे में  ऋचा चड्ढा ने कहा कि वह अब ज्यादा खुश दिखते हैं। वह केयरिंग हैं और बहुत प्यारे हैं। अब उनकी जिंदगी में पहले के मुकाबले काफी स्थिरता आ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

प्रोटीन शेक वाले लड़के को डेट नहीं करना चाहती थी-  एक्ट्रेस

इस बातचीत में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मैं कभी भी प्रोटीन शेक वाले लड़के के साथ डेट नहीं करना चाहती थी। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है पीलो, लेकिन और भी कुछ कर लो।

ये बाते उन्होंने हंसते हुए कही। वहीं एक्ट्रेस के अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो जल्द फिल्म हीरा मंडी की शूटिंग में नजर आएंगी।

इन दिनों उसकी शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसका निर्देशक शुचि तलाटी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें :

Vivek Oberoi’s Toxic Relationship:विवेक ओबरॉय रहे थे टॉक्सिक रिलेशनशिप में, जब ब्रेकअप हुआ तो उड़ गई थी धजिया

Parth Samthan’s Marriage With Khushali Kumar:भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार की शादी पार्थ समथान के साथ होगी, एक्ट्रेस ने दिया रिएक्ट

admin