Rivaba Jadeja’s Reaction: जडेजा ने तोड़ा पत्नीं का दिल, LIVE मैच की ऐसी हरकत, हाथों से मुंह छिपाती आई नजर

admin
6 Min Read

Rivaba Jadeja In ICC Cricket World Cup 2023:

Rivaba Jadeja विश्व कप 2023 के 21वें मैच (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। India vs New Zealand, 21st Match में जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

5 जीत के बाद भारत के पास 10 अंक हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

India vs New Zealand, 21st Match

वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम का विजयरथ रुक चुका है, जबकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी भी विजय रथ पर सवार है।

कीवी टीम को रौंदने के साथ भारतीय टीम के पास 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी है और वह वर्ल्डकप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

मैच (India vs New Zealand, 21st Match) में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाएन्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 75 और और मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया।

इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट अर्जित हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। शमी 48 साल में फाइव विकेट हॉल दो बार लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने|

शमी की गेंद पर कैच छोड़ने पर जडेजा की पत्नी Raviba Jadeja का आया रिएक्शन

दरअसल, भारतीय टीम के लिए कीवी पारी का 11वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद को सलामी बल्लेबाज रवींद्र ने बैकवर्ड पॉइंट पर खेला।

यहां भारतीय टीम के सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डर रवींद्र जडेजा तैनात थे। हालांकि जडेजा ने हाथ में आया आसान सा कैच टपका दिया| जडेजा के कैच छोड़ने पर उनकी पत्नी Rivaba Jadeja भी काफी हैरान नजर आईं और निराशा में हाथों से मुंह को ढक लिया।

सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह जडेजा के कैच छोड़ने के बाद Rivaba Jadeja हैरानी भरे भाव के साथ अपने चेहरे पर हाथरखे हुए नजर आ रही हैं। हालांकि बाद में जडेजा ने कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई|

Ravindra Jadeja Catch Drop :

जडेजा ने रचिन रवींद्र का एक आसान सा कैच टपका दिया, जिसे देखकर उनकी वाइफ Rivaba Jadeja भी हैरान रह गई. आईसीसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मैच में रचिन रवींद्र ने 75 रन की पारी खेली, मिशेल के साथ मिलकर रवींद्र ने 159 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की, रचिन को मोहम्मद शमी ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच में किसी भी विकेट के लिए बना यह सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.

भारत Vs न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

159 – रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल, धर्मशाला, 2023
136 – सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत, नागपुर, 1987
129* – राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, सेंचुरियन, 2003
127 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, डुनेडिन, 1992
116 – एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर, 2019
100 – जॉन राइट और ब्रूस एडगर, लीड्स, 1979

इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल और हार्दिक शामिल नहीं हैं.

बता दें कि मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को भारतीय XI में मौका मिला है. आजके  मैच में शमी ने शानदार गेंदबाजी की है.
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने हैं. शमी ने अनिल कुंबले को पछाड़ दिया. कुंबले ने वनडे वर्ल्ड कप में 31 विकेट लिए थे. अब शमी कुंबले से आगे निकल गए हैं.

ये भी पढ़ें :

Vivek Oberoi’s Breakup Secret:विवेक ने फिर खोले ब्रेकअप के राज, ‘कैजुअल गर्लफ्रेंड्स मेरी शादी मैं आई थी एक रात कुछ ऐसा हुआ की…’

Wazhma Ayoubi ‘Mystrey Girl’ Of Afghanistan: टीम की पहली जीत पर गदगद हुई अफगानिस्तान की ‘मिस्ट्री गर्ल’..इंडिया का किया धन्यवाद

Share This Article