Rochelle Rao’s New Born Baby’s Photo:Rochelle Rao ने न्यू बॉर्न बेटी का हाथ थामे पति Keith Sequeira ने शेयर की तस्वीर, कहा ‘पिछले 12 दिन हमारी जिंदगी के सबसे अच्छे दिन थे’

5 Min Read

Rochelle Rao:

द कपिल शर्मा शो फेम Rochelle Rao ने हाल ही में बेटी का वेलकम किया है. वहीं एक्ट्रेस ने पहली बार पति कीथ संग अपनी न्यू बॉर्न बेटी की तस्वीर शेयर की है.

Rochelle Rao and Keith Sequeira Baby Girl Pics:

बिग बॉस 9 फेम कीथ सिकेरा और रोशेल राव  इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज में हैं. दरअसल ये कपल हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने है.

फिलहाल रोशेल राव और कीथ सिकेरा अपनी लाडली के साथ पेरेंटिंग के प्यारे पल एंजॉय करने में बिजी हैं. वहीं अब न्यू मॉम रोशेल ने अपनी नन्ही परी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है साथ ही एक न्यू बॉर्न बेटी की मां के रूप में अपने पिछले 12 दिनों की जर्नी पर भी बात की है.

Rochelle Rao ने एक नई मां के रूप में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की

न्यू मॉम, रोशेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हसबैंड कीथ के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों की नींद उड़ी हुई है.

रोशेल ने अपनी बेटी के नन्हे हाथों को थामे हुए एक तस्वीर भी इस फोटो के साथ कोलॉज की है. वहीं फोटो शेयर करते हुए रोशेल ने लिखा, “ पिछले 12 दिन बेहद पागलपन भरे थे और उनकी लाइफ के सबसे अच्छे दिन भी थे.

हम आपको सभी क्रेजीनेस का जल्द अपडेट देंगे तब तक हमारी लिटिल फैमिली को हमेशा की तरह अपनी प्रेयर्स में रखें.”

3 अक्टूबर को Rochelle Raoऔर कीथ ने बेटी का किया था वेलकम

बता दें कि 3 अक्टूबर  2023 को रोशेल ने अपनी बेटी के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक प्यारा मोनोक्रोम वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी बेटी के जन्म की डिटेल शेयर की गई थी.

इसके साथ ही रोशेल ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने बच्चे के लिए प्रार्थना की थी. उन्होंने लिखा था, “हम क्लाउड नाइन पर हैं, बेबी सिकेरा यहां है! 01.10.23 ब्लेस्ड पेरेंट्स रोशेल और कीथ.”

रोशेल और कीथ की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

रोशेल और कीथ की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में हुई थी और फिर इन्हें एक दूसरे से इश्क हो गया. कपल ने बिग बॉस 9 में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद रोशेल और कीथ ने 2018 में शादी कर ली थी.

इसी साल अगस्त में रोशेल और कीथ ने मैटरनिटी फोटोशूट शेयर करते प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट कर फैंस को गुड न्यूज दी थी.फाइनली कपल प्यारी सी बिटिया के पेरेंट्स बन चुके हैं.

Rochelle Rao and Keith Sequeira:

रोशेल राव और कीथ सिक्वेरिया हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. अब बेटी के जन्म के बाद वो पहली बार पब्लिक में नजर आए.

रोशेल और कीथ की लव लाइफ

रोशेल और कीथ की लव लाइफ की बात करें तो बता दें कि दोनों की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में हुई थी और फिर प्यार में पड़े. दोनों को बिग बॉस 9 में भी देखा गया था.

कपल के तौर पर उन्होंने शो में मुश्किल दौर देखा, हालांकि दोनों स्ट्रॉन्ग बनकर शो से बाहर निकले. कपल ने 2018 में शादी की.

बता दें कि अगस्त के महीने में रोशेल और कीथ ने अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट शेयर करते हुए लिखा था- दो छोटे-छोटे हाथ, दो छोटे-छोटे पैर,बेबी गर्ल या बेबी बॉय, मिलने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

हां, आपने सही अनुमान लगाया, हम एक्सपेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने ये फोटोशूट बीचसाइड कराया था. उन्हें पिंक और व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया था.

ये भी पढ़ें :

Fatima Sana Shaikh’s Struggle:फातिमा शादियों में फोटोग्राफी करती थी, दंगल के ऑडिशन में इतना दौड़ाया की उल्टी होने लगी थी

Vivek Dahiya’s Stunt:विवेक दहिया ने एस्केलेटर पर किया ‘स्टंट’, ट्रोल्स बोले- बहुत गलत व्यवहार है ये

Share This Article