रोहित रॉय की बेटी कियारा हैं बेहद खूबसूरत, जानें उनके बारे में

रोहित रॉय की बेटी कियारा हैं बेहद खूबसूरत, जानें उनके बारे में

Rohit Roy Daughter Kiara: रोहित रॉय की बेटी कियारा को ‘द आर्चिस’ फिल्म ऑफर हो चुकी है। मौजूदा समय में कियारा विदेश से पढ़ाई कर रही हैं।

Rohit Roy Daughter Kiara Roy: रोहित रॉय इन दिनों खतरों के खिलाड़ी शो की वजह से चर्चा में है। इस शो के दौरान एक्टर घायल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें घर लौटना पड़ा था। हाल ही में रोहित ने इस बारे में बात करते हुए अपनी बेटी से जुड़ी भी जानकारी दी। बता दें कि कियारा रॉय विदेश से पढ़ाई कर रही हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

रोहित रॉय की बेटी कियारा (Rohit Roy Daughter Kiara)

रोहित रॉय की बेटी कियारा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने विदेश जाकर पढ़ने का फैसला लिया। मौजूदा समय में कियारा ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं।

सोशल मीडिया से दूर रहती हैं रोहिट रॉय की बेटी

आपने अक्सर स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा होगा, लेकिन कियारा ले ऐसा ना करने का फैसला लिया। वो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनका प्राइवेट अकाउंट हैं।

रोहित रॉय कियारा से करते हैं बहुत प्यार

admin