Saif-Kareena Celebrated Halloween Day:
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन डे सेलिब्रेशन की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो में उनके साथसैफ अली खान और तैमूर भी दिखाई दे रहे हैं.
Kareena Kapoor Celebrated Halloween Day:
31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन डे मनाया जाता है. भारत में भी इस त्योहार का ट्रेंड बढ़ गया है और बॉलीवुड में भी इसका खूब चलन है.
इसी कड़ी में एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने बेटे तैमूर के साथ हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए हैलोवीन डे सेलिब्रेशन की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है.
इस फोटो में उनके साथ सैफ अली खान और इवेंट मैनेजर भी पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
Taimur के लुक ने खींचा ध्यान
करीना कपूर ने जो फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है उसमें वे व्हाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. वहीं सैफ अली खान ब्लैक कुर्ते के साथ व्हाइट धोती पहने नजर आ रहे हैं.
खास बात यह है कि सैफ अली खान कॉटन कैंडी के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं तस्वीर का सबसे अट्रैक्टिव पार्ट उनके बेटे तैमूर का लुक है.
तैमूर ने हैलोवीन डे के लिए स्केलेटन ड्रेस पहना है और फेस पर पेंट भी करवाया है जिसमें वे बेहद क्यूट लग रही हैं. इस पोस्ट के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘किड्स फेवरेट.’
करीना कपूर का वर्कफ्रंट
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा वे ‘सिंघम 3’ और ‘द क्रू’ में भी नजर आएंगी. ‘द क्रू’ में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, तब्बू और कृति सैनन भी स्क्रीन शेयर करेंगे.
Saif-Kareena Together Enjoying In Halloween Party:
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को उनके चाहने वाले बेहद पसंद करते हैं। इतना ही नहीं उन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बेताब रहते हैं। और हो भी क्यों ना’ फैंस की चहेती जो हैं बेबो।
‘पू’ भी अपने फॉलोअर्स को निराश करने का मौका नहीं देती और खुद से जुड़ी जानकारी साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने हैलोवीन सेलिब्रेशन की एक प्यारी सी झलक दिखाई है।
करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्हें अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग पोज देते देखा जा सकता है।
तीनों की साथ में ये तस्वीर काफी दिलचस्प लगी। हालांकि इसमें तैमूर का लुक काफी एक्साइटिंग रहा। ‘Saif-Kareena’ के बेटे का लुक हैलोवीन पार्टी के लिए था।
करीना के बड़े बेटे का हैलोवीन पार्टी के लिए ‘कंकाल लुक’
Saif-Kareena के बड़े बेटे ने हैलोवीन पार्टी के लिए ब्लैक कलर की कंकाल-डिटेलिंग ड्रेस कैरी की, जो उन पर काफी जच रही थी। इतना ही नहीं उनका फेस पर पार्टी की थीम से मैचिंग कर पेंट किया गया।
वहीं करीना जहां टी-शर्ट और जींस में प्यारी लगीं तो सैफ ब्लैक कलर के कुर्ते और उसके साथ व्हाइट धोती में हैंडसम लगे।
Taimur Ali Khan बहन इनाया संग की पार्टी एन्जॉय
वहीं Saif अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें तैमूर अली खान अपनी बहन इनाया नौमी खेमू संग हैलोवीन एन्जॉय करते दिखाई दिए।
सोहा ने बेटी संग कुछ ऐसे की हैलोवीना पार्टी
इसके अलावा सोहा ने इस पार्टी से कुछ तस्वीरें भी डाली हैं जिसमें उन्हें बेटी संग पार्टी में जश्न मनाते देखा जा सकता है। मां-बेटी दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं।
एक ओर सोहा ब्लैक टॉप में थीं, जिसे उन्होंने ब्लैक टाइट्स, जैकेट और एक गोस्ट हेडबैंड के साथ कंप्लीट किया। वहीं उनकी बेटी इनाया ब्लैक कंकाल-फीचर्ड वाले टॉप, शाइनी स्कर्ट, लेगिंग और बैटमैन हेडबैंड के साथ दिखीं।
कुल मिलाकर दोनों का हैलोवीन पार्टी वाला लुक देखते ही बन रहा था।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें :