बाली में गर्ल्स ट्रिप एंजॉय कर रहीं Samantha Ruth Prabhu ने शेयर किया डांस वीडियो, मूव्स देखकर फैंस बोले- 100/100

बाली में गर्ल्स ट्रिप एंजॉय कर रहीं Samantha Ruth Prabhu ने शेयर किया डांस वीडियो, मूव्स देखकर फैंस बोले- 100/100

Samantha Ruth Prabhu Dance Video: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों बाली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वह गर्ल्स ट्रिप पर गई हुई हैं. जहां के वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं. सामंथा ने हाल ही में एक्टिंग से एक साल का ब्रेक लेने का फैसला लिया है. वह ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर फोकस करना चाहती हैं. वह फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देती हैं. सामंथा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों के मूव्स का कॉर्डिनेशन देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

सामंथा अपनी दोस्त अनुषा स्वामी के साथ ट्रिप पर गई हुई हैं. उन्होंने अनुषा के साथ डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गर्ल ट्रिप 100/100. वीडियो में सामंथा Mentirosa by Ráfaga गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. अनुषा और सामंथा दोनों ने ही शॉर्ट्स और टैंक टॉप पहने हुए हैं.

admin