Samarth Jurel Accused On Abhishek Kumar:बिग बॉस 17 के घर में आते ही समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाया आरोप, कहा ‘ये पहले भी ईशा को थप्पड़ मार चुका है’

6 Min Read

Samarth Jurel In Bigg Boss 17:

समर्थ ने घर में आते ही सभी लोगों को बताया कि अभिषेक ने पहले ईशा को थप्पड़ मारा था, साथ ही वह उसपर चाय फेंकने तक की धमकी देता था.

Bigg Boss Season 17: 

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच के रिश्ते ने होस्ट सलमान खान सहित सभी को कंफ्यूज कर दिया है.  ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री ने हंगामा मचा दिया है.

समर्थ ने घर में आते ही सभी लोगों को बताया कि अभिषेक ने पहले ईशा को थप्पड़ मारा था, साथ ही वह उसपर चाय फेंकने तक की धमकी देता था.

इसी के साथ समर्थ ईशा के व्यवहार पर सवाल उठाते है और कहते है कि उसने अभिषेक को माफ कर दिया है या कोई गेम खेल रही है.

Bigg Boss 17 के घर में आते ही Samath Jurel ने अभिषेक पर लगाया आरोप

अभिषेक ने आगे कहा मैं ईशा के लिए यही कहना चाहूंगा कि वह दिल से एक अच्छी इंसान हैं. बेवकूफी की है उसने, जो उसने शो में किया है, परिवार को बुरा लग रहा है और मुझे भी.

उस शख्स (अभिषेक) ने कई बार एडजस्ट किया लेकिन जब वह एडजस्ट नहीं कर सका तो उसने पिछले दिनों ईशा को थप्पड़ मार दिया. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, मैं उसे समझा दूंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं घर में आने से पहले समर्थ ने कहा था कि मैं उसके बहाने नहीं सुनना चाहता, मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं और इसीलिए ये सब कह रहा हूं.

ऐसा वह सिर्फ दो वजहों से कर रही होगी. पहला तो यह हो सकता है कि उसने सच में अभिषेक को माफ कर दिया है या फिर वह गेम के लिए ऐसा कर रही है. वह अच्छी तरह जानती है कि मैं उसे शो में देख रहा हूं. एक बार वह मुझे देख लेगी तो बदल जाएगी.

Samarth Jurel Shocking Revelation On Abhishek Kumar-Isha Malviya Relationship:

‘Bigg Boss 17’ में समर्थ जुरेल की एंट्री हो गई है और उन्होंने घर में आते ही तहलका मचा दिया है। उन्होंने ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा है।

दरअसल, समर्थ जुरेल ने शो में एंट्री करने से पहले बॉलीवुड बबल से बातचीत की थी और इस दौरान बात करते हुए उन्होंने ईशा के साथ अभिषेक के टॉक्सिक व्यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

वो कहते हैं, ‘अभिषेक ने न्यू ईयर वाले दिन, ईशा को इतना जोर का थप्पड़ मारा था कि उसकी आंख लगभग खराब होते-होते बच गई।’ समर्थ, ईशा के एक्स पर दूसरा आरोप लगाते हैं, ‘ईशा ने एक बैकलेस फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी तो उसने बोला था कि वो उसे डिलीट कर दें और वो कार में ड्राइव कर रहे थे।

उसने बोला ता कि कार से बाहर फेंक दूंगा। तो ईशा ने पोस्ट को डिलीट कर दिया था।’ वहीं, ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने आगे तीसरा आरोप लगाया, ‘मैडम वैनिटी वैन में थीं तो आया वो भाई साहब और वाहां गरम चाय रखी थी तो उसने धमकी दी थी कि तेरा चेहरा जला दूंगा।’

इन आरोपों के बाद समर्थ कहते हैं, ‘इस व्यवहार की वजह से ईशा ने उसको छोड़ा था और वहां (बिग बॉस 17) पर जाकर एक दिन में माफ कर दिया। मतलब मैं तो शॉक्ड हूं कि ये क्या किया उसने।’

Isha Malviya भी लगा चुकीं Abhishek Kumar पर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि ईशा मालवीय ने ग्रैंड प्रीमियर में अभिषेक कुमार के साथ शो में एंट्री की थी। इस दौरान पहले ही दिन दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली थी।

‘उड़ारिया’ फेम एक्ट्रेस ने अभिषेक पर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों को ही एक-दूसरे की पोल खोलते हुए देखा गया था। ऐसे में अब समर्थ ने भी अभिषेक पर आरोप लगाए हैं।

अब शो में देखना होगा कि ईशा की जोड़ी किसके साथ जमती है या फिर वो प्यार की आड़ में बस अपनी गेम खेल रही हैं। ये तो अब आने वाले शो में ही साफ हो पाएगा कि आखिर मामला क्या है।

ये भी पढ़ें :

Shahid Kapoor Said Something About His Private: कॉफी विद करण में जब शाहिद ने अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर बोला कुछ ऐसी बात, कियारा और करण भी हुए शरम से लाल

Kayeli Jenner Looked Stunning In Black And White:कईली नी चेहरे पर बालो को बिखेर कर दिखाई मदमस्त अदाए, ब्लैक एंड व्हाइट मैं दिखा एक्ट्रेस का बोल्ड लुक

Share This Article