Sana Khan Share Her Meeting Video With Maulana: सना खान ने अपने बेटे का नाम जिस मौलाना के नाम से रखा उससे मुलाकात का वीडियो शेयर किया

admin
5 Min Read

Sana Khan Baby:

Sana Khan और उनके शौहर मुफ्ती अनीस ने तारिक जमील से मुलाकात की थी. सना खान ने अपने बेटे के साथ मौलाना तारिक जमील से मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया है.

Sana Khan: 

बॉलीवुड को अलविदा कहकर मौलाना से शादी करने वाली एक्ट्रेस Sana Khan ने अभी तक भले ही अपने बेबी का चेहरा ना रिवील किया हो, लेकिन सना फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं.

Sana Khan ने जिस मौलाना के नाम पर रखा बेटे के नाम

Sana Khan ने 5 जुलाई 2023 को एक बेटे को जन्म दिया था. हाल ही में सना खान और उनके शौहर मुफ्ती अनीस ने तारिक जमील से मुलाकात की थी. सना खान ने अपने बेटे के साथ मौलाना तारिक जमील से मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया है.

एक्ट्रेस ने मुलाकात का वीडियो किया शेयर

इस वीडियो में सना खान ने लिखा है, ‘जूनियर तारिक जमील का सीनियर हजरात मौलाना तारिक जमील साब से मुलाकात. मौलाना को देखकर वाकई अल्लाह याद आते हैं. वह अंदर से खूबसूरत इंसान हैं. अल्लाह हमेशा उनकी रक्षा करें और उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दें’.

‘लोग आपको तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं’

सना ने आगे लिखा, ‘उन्होंने मुझे हमेशा बेटी कहा है और अपने ज्ञान के शब्दों से मुझे बहुत कुछ दिया है.

लोग आपको तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं और अपने मफ़ाद के लिए आपको निशाना बना सकते हैं, लेकिन हमें मजबूत होना होगा और यह अल्लाह की ओर से एक परीक्षा भी है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

बता दें कि सना खान पति अनस के साथ बेहद खुश हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एंजॉय कर रही हैं. अब बेटे के जन्म के बाद वो सातवें आसमान पर हैं.

सना ने अनस से निकाह करने से कुछ समय पहले ही ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा किया था. सना खान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने की खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे.

Sana Khan Son Son Tariq Jamil:

सना ने फिल्म इस्लाम की तरफ जाने की बात कहते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ी थी।एक्ट्रेस सना खान ने 2020 में एक्टिंग छोड़कर सूरत के बिजनेसमैन मौलाना अनस सैयद से शादी की थी।

सना ने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। सना और अनस ने बताया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम तारिक जमील रखा है। सना ने बताया है कि तारिक का अर्थ सुबह का तारा और जमील नाम का मायना सुंदरता है, इसलिए उन्होंने ये नाम रखा है।

हालांकि इस नाम रखने के पीछे एक वजह और भी है। ये हैं पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील। जिनसे अनस और सना प्रभावित हैं।
पाकिस्तान के पंजाब से आने वाले तारिक जमील तब्लीग से जुड़े हुए हैं और दुनियाभर में हिन्दू, उर्दू, पंजाबी जानने वालों के बीच अच्छीखासी लोकप्रियता रखते हैं।

सोशल मीडिया पर उनको काफी देखा जाता है। सना के एक्टिंग छोड़ने के पीछे भी तारिक जमील का प्रभाव है, इस बात को उन्होंने कुछ इंटरव्यू में माना भी है। ऐसे में अब सना ने बेटे को मौलाना का ही नाम तारिक जमील दे दिया है।

पाक के क्रिकेटर्स और एक्टर्स पर तारिक जमील का खासा प्रभाव

तारिक जमील को पाकिस्तान के क्रिकेट, राजनीति और ग्लैमर इंडस्ट्री में प्रभाव रखने वाले मौलाना के तौर पर देख जाता है। पाकिस्तान में साल 2000 के बाद कई क्रिकेटर्स के दाढ़ी रखने और जमात में जाने के पीछे तारिक जमाल का प्रभाव माना जाता है।

इसमें सईद अनवर, मोहम्मद यूसूफ, सकलैन मुश्ताक से इंजमाम जैसे नाम हैं। एक समय पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय सिंगर रहे जुनैद जमशेद भी तारिक जमील के प्रभाव में ही गायकी छोड़ तब्लीग से जुड़े थे।

राजनीतिक गलियारों में भी पाकिस्तान में तारिक जमील की खूब पूछ है। इमरान खान की सरकार में तो कुछ कार्यक्रमों में वो पीएम के बराबर में बैठे देखे जा सकते थे।

ये भी पढ़ें :

Michael Douglas Praised PM Narendra Modi:हॉलीवुड के एक्टर माइकल डगलस ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की, भारतीय संस्कृति को लेकर भी कही ये बात

Rishab Shetty On Not Accepting Kannada Films On OTT:कन्नड़ फिल्मों को स्वीकार ना कर ने पर बोले ऋषभ शेट्टी, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बुरा संकेत..’

TAGGED:
Share This Article