Sana Khan With Son: सना खान ने शेयर किया बेटे के साथ अपना वीडियो, दिखाया पति ने दिया कैसा सरप्राइज

Sana Khan With Son: सना खान ने शेयर किया बेटे के साथ अपना वीडियो, दिखाया पति ने दिया कैसा सरप्राइज

सना खान ने हाल ही में 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया। सना और अनस सैयद पहली बार पैरेंट्स बने हैं और अपनी इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स से भी शेयर की है। सना ने अपने लाडले के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें नन्हे बेटे का शानदार वेलकम किया गया है।

सना खान ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपने लाडले को कंधे पर सुलाती दिख रही हैं। सना ने दिखाया है कि अनस ने बेटे (तारिक जमील ) और मां के स्वागत के लिए घर को किस कदर सजाया था। इस वीडियो में उनका कमरा दिख चारों तरफ से ब्लू और सफेद बलून से भरा दिख रही है। वीडियो में सना बेटे को कमरे के चारों तरफ लेती घूमती दिख रही हैं।

admin