Shahid Kapoor And Kiara Advani In Koffee With Karan:
कॉफी विद करण (Koffee with Karan) एक ऐसा चैट शो है जो काफी पसंद किया जाता है और जहां कई दिलचस्प और मसालेदार गॉसिप्स का पता चलता है.
करण जौहर (Karan Johar) के इस चैट शो के लेटेस्ट सीजन में भी कई सितारे आए; ऐसा ही एक एपिसोड था जिसमें शाहिद (Shahid) अपनी ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) वाली को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ आए.
एपिसोड में काफी मजेदार बातें हुईं और कई डार्क सीक्रेट्स से भी पर्दा उठा. एपिसोड में शाहिद ने अपने एक बॉडी पार्ट के बारे में ऐसी अ’श्ली’ल बात कह दी कि कियारा और करण शर्म से अपना मुंह छुपाने लगे..
कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के हर एपिसोड में होस्ट करण जौहर (Karan Johar) अपने गेस्ट्स से उनकी प्रा’इवे’ट बातें और पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स निकलवा ही लेते हैं.
शाहिद और कियारा वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. करण के एक पर्सनल सवाल पर शाहिद की जुबान फिसल गई और वो कुछ ऐसा कह गए कि कियारा और करण दंग रह गए और करण का चेहरा तो देखने लायक था.
इस बॉडी ‘पा’र्ट को लेकर कही बेहद अश्लील बात
कॉफी विद करण के एपिसोड में करण (Karan Johar) ने शाहिद (Shahid Kapoor) से पूछा कि उनके हिसाब से उनके शरीर का सबसे से’क्सी (Shahid Kapoor s’e’xie’s’t body part) हिस्सा कौन सा है.
इस सवाल का जवाब सोचने में शाहिद को बेहद कम समय लगा और वो तुरंत बोले कि उनके शरीर का सबसे से”क्सी हिस्सा कैमरे पर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है.
जाहिर-सी बात है कि शाहिद अपने प्रा’इ’वे’ट पार्ट की बात कर रहे हैं और उनका जवाब सुनकर कियारा और करण शॉक हो गए थे.
करण और शाहिद बहुत आराम से उनके होने वाले बच्चों के बारे में बात कर रहे थे और शाहिद ने यह ऐलान भी कर दिया कि इस साल के अंत तक कियारा एक बड़ा अनाउन्स्मेन्ट कर सकती हैं जो एक फिल्म के बारे में नहीं होगा.
करण और शाहिद ने प्लान बनाया कि वो सिद्धार्थ और कियारा की शादी में डोला रे डोला गाने पर डांस करेंगे.
Kiara ने भी कन्फर्म किया अपना रिलेशनशिप
आपको बता दें कि इसी एपिसोड में पूछे जाने पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी कुबूल किया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और वो करीबी दोस्त नहीं बल्कि उससे काफी ज्यादा हैं.
Shahid Kapoor:
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) करण जौहर के शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में इस साल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक साथ नजर आए थे.
इस दौरान एक्टर से जब उनकी बॉडी के सबसे सेक्सी पार्ट (Shahid Kapoor Sexiest Body Part) को लेकर सवाल किया गया तो शाहिद ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया जिसे सुन खुद कियारा भी हैरान रह गईं.
Shahid Kapoor Sexiest Body Part:
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) अपने विवादित टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं.
वहीं फैंस भी इस चैट शो को बेहद पसंद करते हैं क्योंकि कॉफी विद करण में दिलचस्प और मसालेदार गॉसिप्स मिलता है. करण जौहर (Karan Johar) के शो में इस साल बहुत से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे पहुंचे.
वहीं, एक एपिसोड में ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) की स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आए थे.
वहीं, इस एपिसोड में शाहिद ने अपनी बॉडी के सबसे सेक्सी पार्ट का खुलासा किया. उनकी जुबान ऐसी फिसली कि शो के होस्ट करण और कियारा आडवाणी भी भौचक्के रह गए.
Koffee With Karan में फिसली Shahid Kapoor की जुबान
वैसे कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के लगभग हर एपिसोड में करण (Karan Johar) गेस्ट्स के साथ उनकी प्राइवेट लाइफ पर भी बात करते हैं.
वहीं, आप देख सकते हैं कि कॉफी विद करण के इस प्रोमो वीडियो में जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि उनके हिसाब से उनकी बॉडी का सबसे सेक्सी हिस्सा कौन सा है?
इसपर शाहिद ने बिना सोचे और हिचके तपाक से कहा वो हिस्सा कैमरे पर अभी नजर नहीं आ रहा है. अब जाहिर-सी बात है कि यहां शाहिद कपूर अपने प्राइवेट पार्ट की ही बात कर रहे हैं. खैर, एक्टर का जवाब सुनकर वहां बैठे करण और कियारा भी शॉक हो गए थे.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगे ये स्टार्स
वहीं, बात करें कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्मों की तो हाल ही में कियारा की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर ने अहम भूमिका निभाई है.
इसके अलावा कियारा के पास कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ नाम की फिल्म भी है. वहीं, दूसरी तरफ शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में डायना पेंटी के साथ नजर आएंगे.
साथ ही उनके पास दिनेश विजन की अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है जिसमें वो कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहिद की पाइपलाइन में आदित्य निम्बालकर की फिल्म ‘बुल’ भी है.
ये भी पढ़ें :