48 साल की शिल्पा शेट्टी ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में दिखाए अपने शानदार सिक्स पैक एब्स , फैंस ने बताया पटाखा

Shilpa Shetty flaunts toned abs in high thigh slit dress : रविवार को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) को गोरेगांव फिल्म सिटी ( Goregaon Film City ) में चहलकदमी करते हुए देखा गया । वे इंडियाज गॉट टैलेंट ( India’s Got Talent) सेट की तरफ जा रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने एक बेहद शानदार रेड आउटफिट पहने हुआ था । शिल्पा ने पैपराज़ी के लिए पोज़ डिफरेंट एंगल से पोज दिए । उनकी रिवीलिंग ड्रेस में टोन्ड एब्स ने भी इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है।
शिल्पा शेट्टी ने फ्लान्ट किए परफेक्ट ऐब्स
शिल्पा ने रियलिटी शो के लिए रेड हाई थाई स्लिट ड्रेस का ऑप्शन चुना था । इसमें एक बड़ी फ्रिल के साथ एक शोल्डर आस्तीन भी ज्वाइंट थी। उनके एब्स पर एक कट-आउट डिज़ाइन ने उनकी इस ड्रेस की अपील को और बढ़ा दिया । एक्ट्रेस ने अपने हेयरस्टाइल और हाई पर्पल हील्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया।
शिल्पा शेट्टी ने स्माइल के साथ दिए पोज