Sumona Chakravarti लंदन में फैमिली संग एंजॉय कर रही वेकेशन, TKSS की ‘बिंदु’ ने शेयर की शानदार तस्वीरें

Sumona Chakravarti लंदन में फैमिली संग एंजॉय कर रही वेकेशन, TKSS की ‘बिंदु’ ने शेयर की शानदार तस्वीरें

Sumona Chakravarti Pics: ‘द कपिल शर्मा शो’ में बिंदु का रोल प्ले करने वाली सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों लंदन में हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

‘कपिल शर्मा शो’ की सुमोना चक्रवर्ती अपनी फैमिली के साथ लंदन ट्रिप पर हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस ट्रिप की तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैंस के साथ अपने शानदार टाइम की झलक शेयर की है.

तस्वीरों में सुमोना लंदन आई से लेकर मैडम तुसाद म्यूजियम तक अपनी फैमिली के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में सुमोना अपनी फैमिल के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने लॉन्ग कोट पहना है और गॉग्लस और स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है.

इस तस्वीर में सुमोना लंदन के किसी रेस्टोरेंट में ब्लैक आउटफिट पहने ड्रिंक एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

admin