Sunny Deol ने शादीशुदा डिंपल कपाड़िया से की थी छुपकर शादी, ट्विंकल सनी को बोलती थी छोटे पापा, जानिए क्या था पूरा माजरा

Sunny Deol ने शादीशुदा डिंपल कपाड़िया से की थी छुपकर शादी, ट्विंकल सनी को बोलती थी छोटे पापा, जानिए क्या था पूरा माजरा

Sunny Deol धर्मेंद्र के बेटे और हेमा मालिनी के सौतेले बेटे हैं. अपनी करीब 40 साल के फिल्मी करियर में sunny deol का दिल कई अभिनेत्रियों पर आया. कुछ के साथ तो उनके सीरियस अफेयर की खबरें भी उड़ीं, लेकिन सनी देओल की पत्नी pooja deol ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा. कहा जाता है कि सनी देओल ने अभिनेत्री dimple kapadia से छुपकर शादी भी की.

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की इन फिल्मो से हुई थी प्यार की शुरुवात डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’, ‘नरसिम्हा’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. ये बात साल 1990 की है. जब Dimple kapadia और sunny deol की कुछ फोटोज भी सामने आई थी, जिसने सनसनी मचा दी. फोटोज में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए. जिसके बाद इनके रिश्ते पर मोहर लग गई.

admin