Super Dancer 3: बच्चों से भद्दे सवाल पूछकर बुरा फंसे जजेज, NCPCR ने नोटिस भेजकर लगाई फटकार

admin
3 Min Read

Super Dancer 3 Gets NCPCR Notice: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु स्टारर ‘सुपर डांसर’ ने अपने अलग-अलग सीजन से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में ‘सुपर डांसर 3’ अपने एक एपिसोड के लिए विवादों में घिर गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ‘सुपर डांसर 3’ के एपिसोड को लेकर न केवल चैनल को नोटिस भेजा, बल्कि इसे चैनल से हटाने की भी मांग की। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर को भी फटकार लगाई है। दरअसल, शो में जजेस ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछे थे, जिसे लेकर एनसीपीसीआर ने नाराजगी जाहिर की, साथ ही नोटिस भेजकर सात दिनों में सोनी टीवी से जवाब भी मांगा है।

बता दें कि ‘सुपर डांसर 3’ (Super Dancer 3) के एक एपिसोड में जजेस एक बच्चे से कथित तौर पर उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल-जवाब करते नजर आए। इस बात को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोनी टीवी को नोटिस भेजकर सवाल कया कि एक बाल कलाकार से ऐसे अजीबों-गरीब सवाल-जवाब क्यों किये गए। एनसीपीसीआर ने अपने नोटिस में बताया कि उन्होंने ‘सुपर डांसर 3’ से जुड़ा यह वीडियो ट्विटर पर मिला था, जिसमें डांस शो के जज बच्चे से माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछते दिखाई दिये। इस मामले को लेकर एनसीपीसीआर ने चैनल से सात दिन में जवाब मांगा है।

चैनल से हुई एपिसोड हटाने की मांग
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नाराजगी यहीं पर खत्म नहीं हुई। उन्होंने ‘सुपर डांसर 3’ के इस विवाद को लेकर चैनल से उस एपिसोड को हटाने की भी मांग की है। आयोग ने मामले को लेकर चैनल को घेरा और कहा, “उक्त कार्यक्रम को तत्काल हटाएं और आयोग को स्पष्टीकरण भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग बाल कलाकार से ऐसे सवाल क्यों पूछे गए हैं।” बता दें कि एनसीपीसीआर ने सोनी पिक्चर्स नैटवर्क को साफ तौर पर निर्देश दिया कि वह अनुचित सामग्री को अपने चैनल पर बिल्कुल प्रसारित न करे। बता दें कि ‘सुपर डांसर’ दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था और इसका ग्रैंड फिनाले जून 2019 में हुआ था।

Share This Article