Taali Twitter Review : Sushmita Sen की ‘Taali’ पर बज रहीं जमकर तालियां

admin
4 Min Read

Taali Twitter Review : सुष्मिता सेन अपने लव और रोमांटिक रोल से अलग एक्टिंग के नए कलेवर के साथ पिछले कुछ समय से दर्शकों पर हावी हैं। ‘आर्या’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस और तारीफों के बाद सुष्मिता सेन अब नई वेब सीरीज ‘ताली’ के साथ हाजिर हैं। ये सीरीज ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है और इसी के साथ लोग इसे लेकर ट्विटर पर अपना रिव्यू भी दे रहे हैं। लोगों को सुष्मिता की ये सीरीज काफी पसंद आ रही है और वे तारीफें करते नहीं थक रहे।

15 अगस्त को रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘ताली’ को अभी एक दिन ही गुजरा है कि फैन्स ट्विटर पर सुष्मिता सेन की इस सीरीज के रिव्यू के लिए उतर चुके हैं। अब तक लोगों ने इसे लेकर पॉजिटिव रिव्यू ही दिए हैं। इस शो में सुष्मिता सेन ने गौरी नाम की ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है। शो के प्रोमो से ही सुष्मिता ने अपने लुक और हाव भाव से हर किसी का ध्यान खींचा है। इस शो में श्रीगौरी की जर्नी और लाइफ दिखाी गई है जो गणेश से गौरी में बदलती है।

उनके समुदाय वाले भगवान की तरह मानते हैं इन्हें
गौरी सावंत को उनके समुदाय वाले भगवान की तरह मानते हैं जिन्होंने न सिर्फ ट्रांसजेंडर को उनकी एक अलग पहचान दिलाने के लिए काम किया बल्कि उनके हितों के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी। गौरी ने उन्हें समाज की मुख्य धारा और भारत की ऑफिशियल ड़क्यूमेंट्स में थर्ड जेंडर को जोड़ने का शानदार काम किया। इस सीरीज की तारीफों में लोगों ने क्या कुछ कहा है, पढ़िए।

‘Sushmita Sen के इस सीन को देखकर वाकई रोंगटे खड़े हो गए’
एक यूजर ने लिखा है, ‘सुष्मिता सेन की एक्टिंग हमेशा से ही मंत्रमुग्ध करने वाली होती है, लेकिन इस सीन को देखकर वाकई रोंगटे खड़े हो गए। मुझे खुशी है कि उन्होंने ये रोल स्वीकार किया और हर पहलूओं को सामने लाकर रखा है।’ एक ने कहा- क्या सुष्मिता सेन अपनी जेनरेशन की सबसे शानदार कलाकारों में से एक हैं? तो जवाब होगा- हां हां हां।

‘Sushmita Sen एक प्रेरणा होने के साथ-साथ खुद में ही एक इंस्टिट्यूशन हैं’
एक ने कहा, ‘मैंने अभी-अभी एक और इनक्रेडिबल शो देखी और मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि सुष्मिता सेन एक प्रेरणा होने के साथ-साथ खुद में ही एक इंस्टिट्यूशन हैं। क्या शानदार, साहसी और करिश्माई परफॉर्मेंस है, सम्मान। पहले आर्या और अब ताली का मतलब है कि आप इस भावनात्मक सवारी पर लोगों के कैसे ले जाती हैं, जरूर देखें, मेकर्स और पूरी टेक्निकल टीम को बधाई।’

‘मां होना कोई जेंडर नहीं, बस अहसास है’
एक अन्य ने कहा, ‘ऐसी दुनिया में जहां रूढ़िवादिता टूट रही है, गौरी के शब्द गूंजते हैं। मां होना कोई जेंडर नहीं, बस अहसास है।’ समानता की वकालत करने और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मजबूती से खड़े होने के लिए श्रीगौरी को ढेर सारी बधाई।’

वेब सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई
अर्जुन सिंह बरन और कर्तक डी निशानदार द्वारा प्रड्यूस इस शो का निर्देशन नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव ने किया है। क्षितिज पटवर्धन की लिखी इस कहानी में सुष्मिता सेन के अलावा नितेश राठौर , अंकुर भाटिया , कृतिका देव , ऐश्वर्या नारकर , विक्रम भाम और अनंत महादेवन जैसे कई कलाकार हैं। ये वेब सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है।

Share This Article