Tara Sutariya in Aashiqui 3:
Aashiqui 3 की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म की लीडिंग लेडी को लेकर चर्चा हो रही है। अब तक इस रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ एक्ट्रेस Tara Sutariya का नाम भी सामने आया है।
Aashiqui 3 में नजर आ सकती हैं Tara Sutariya
फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स के मुताबिक Tara Sutariya को फिल्म में कार्तिक के अपोजिट तारा सुतारिया को फाइनल कर लिया गया है। अगर ऐसे हुआ तो कार्तिक और तारा पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से फिल्म की हीरोइन को लेकर कोई ऑफिशियल नाम सामने नहीं आया है।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है, जनवरी से शुरू होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। Aashiqui 3 के प्रोड्यूसर और टी सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने यह भी कहा कि अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
आशिकी फ्रेंचाइजी को उसके म्यूजिक के लिए जाना जाता है। ऐसे में फिल्म के म्यूजिक पर खास ध्यान दे रहे हैं।
अनाउंसमेंट के बाद से चल रही हैं लीडिंग लेडी की तलाश
अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म की लीडिंग लेडी को लेकर बज बना हुआ है। श्रद्धा कपूर, टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट, सारा अली खान, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस का नाम लीडिंग रोल के लिए सामने आ चुका है।
हालांकि, अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हो सका है।
Tara Sutaria:
सारा अली खान, कृति सैनन से लेकर किराया आडवाणी के साथ काम कर चुके कार्तिक आर्यन अब नई एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बना रहे हैं. आशिकी 3 में निर्माताओं ने कार्तिक के साथ ऐसी एक्ट्रेस को चुना है, जिसके साथ पहली बार वह पहली बार काम करेंगे…
नए प्रेम की कहानी
अनुराग बसु की फिल्मों का अपना खास अंदाज है और ऐसे में यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आशिकी 3 में प्रेम को कुछ अनूठे ढंग से दिखाएंगे.
फिल्मफेयर के अनुसार फिल्म में Tara Sutariya को इस बहुचर्चित फ्रेंचाइजी में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए चुना गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल जनवरी में फ्लोर पर जाने वाली है.
Aashiqui 3 का निर्माण कर रही कंपनी टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने यह भी कहा कि फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम अभी जारी है.
Aashiqui 3 को लेकर गाड़ी पटरी पर
वैसे हाल में Aashiqui 3 को लेकर तब फिल्म ट्रेड में लोग चकित हुए थे, जब भट्ट कैंप ने ट्रेड पत्रिकाओं में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कराई थी उनको साथ लिए बगैर कोई भी इस फिल्म को कोई नहीं बना सकता है.
ऐसे में अटकलें लगीं कि क्या भट्ट कैंप और टी-सीरीज के बीच सब कुछ ठीक चल रहा हैॽ यद्यपि इस विज्ञापन को लेकर टी-सीरीज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
नोटिस में साफ लिखा था कि आशिकी फ्रेंचाइजी के दो मालिक हैं, विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज. दोनों साथ मिलकर ही यह फिल्म बना सकते है. अलग-अलग होकर नहीं.
अलग होकर तभी वे Aashiqui 3 बना सकते हैं, जब उनके बीच आपसी समझबूझ और आर्थिक समझौता हो जाए. लेकिन अब तारा सुतारिया का नाम लीड एक्ट्रेस के रूप में सामने आने के बाद माना जा रहा है कि आशिकी 3 का काम पटरी पर है.
फिल्म बीते डेढ़ साल से सुर्खियों में हैं और तमाम नई-पुराने एक्ट्रेसों का नाम इसके लिए आ चुका है. यह भी कहा गया कि फिल्म में निर्माता किसी नई एक्ट्रेस को कार्तिक के अपोजिट मौका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें :
Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर कर लो बुक, पता चलेगा क्यों गद्दार हुआ ‘टाइगर’