Leo Movie Review Release Live Updates:
सिनेमाघरों में आज थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
रिलीज होने के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई लियो
थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और ये ऑनलाइन लीक हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा लियो को हाई क्वालिटी वाले प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है!
तमिलनाडु में फैंस ने लियो की रिलीज का नाच-गाकर मनाया जश्न
थलपति विजय की लियो को क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. तमिलनाडु में तो फैंस ने फिल्म की रिलीज का जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया. थिएटर के बाहर लोग लियो के गाने पर जमकर थिरकते नजर आए.
थलपति विजय की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बवाल काट रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके लेकर रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं.
लोगों ने इस फिल्म के पहले पार्ट को बेहद पसंद किया है. वहीं कुछ ने लिखा है फिल्म देखकर रौंगटे खड़े हो गए. कईं ने इसे ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.
Leo Movie Review Release Live:
थलापति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज की ‘लियो‘ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे और फाइनली आज वो दिन आ गया है जब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.
‘लियो’ देश भर में कईं भाषाओं में रिलीज हो रही है. थलापति विजय की इस फिल्म के पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की पूरी उम्मीद है.
‘Leo’ ने एडवांस बुकिंग में जवान का तोड़ा रिकॉर्ड
‘लियो’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. यहां तक कि इसने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
इसी के साथ ‘लियो’ ने साल 2023 की ओपनिंग डे के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि थलापति विजय स्टारर और लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म है. वहीं इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है.
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विजय की फिल्म की मंगलवार रात तक 17 लाख 54 हजार 235 टिकटें बिक चुकी थी.
इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 34.25 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. गौरतलब है कि शाहरुख खान की जवान की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख की एडवांस टिकटें बिकी थीं. ऐसे में लियो ने जवान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
‘Leo’ स्टार कास्ट
मास्टर के बाद लोकेश कनगराज और विजय की जोड़ी एक बार फिर लियो के साथ आई है.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विजय के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का भी दमदार रोल है. लियो को ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी ने प्रोड्यूस किया है.
केरल में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ बनने जा रही है Leo
लियो केरल में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक होने के लिए तैयार है. फिल्म 19 अक्टूबर को 655 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है और राज्य में शुरुआती दिन के लिए 3455 से ज्यागा शो शेड्यूल हैं.
लियो के एडिशनल लेट नाइट और मॉर्निंग के शो जोड़ने की बात चल रही है. लियो केरल में डबल डिजीट में ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें :