टीवी पर आप जिन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को देखते हैं, वे असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, देखें उनके नाम

टीवी पर आप जिन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को देखते हैं, वे असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, देखें उनके नाम

बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक हम सभी चेहरों को जानते हैं। क्योंकि ये चेहरे अपना काम बखूबी करते हैं। यह सब हमारा मनोरंजन करता है। इन लोगों ने हमें अपनी कला से जोड़ा है। इसके साथ ही कई ऐसी जोड़ियां हैं जो टीवी स्क्रीन पर एक साथ नजर आती हैं। लेकिन इनमें से कई कपल्स का रियल लाइफ में भी थोड़ा-बहुत रिश्ता होता है, शायद आप इनके बीच के रिश्ते को नहीं जानते होंगे। आपने कई तरह के टीवी, भाई-बहन या किसी तरह की जोड़ी देखी होगी। आज हम आपको टीवी के मशहूर कपल्स के बीच के रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं।

मिहिका वर्मा – मिशकत वर्मा

मिहिका वर्मा

मिहिका वर्मा और मिशकत वर्मा दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं। मिहिका वर्मा टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में नजर आई थीं। इस नाटक में उन्होंने मिहिका नाम का किरदार निभाया था, जो असल जिंदगी में भी उनका नाम है। वहीं मिशकत वर्मा टीवी एक्ट्रेस मिहिका वर्मा के छोटे भाई हैं. वह इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा भी हैं। सीरियल ‘निशा और उसके कजिन’ में उनकी काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा मिश्कत ने इच्छा प्यारी नागिन में भी काम किया है।

माहेर विज – पीयूष सहदेव

मेहर विज पीयूष सहदेव

मेहर विज टीवी के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के सलमान खान की सबसे सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी की मां की भूमिका निभाई थी। वह आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में वह जायरा वसीम की मां की भूमिका निभाती नजर आई थीं। माहेर विज-पीयूष सहदेव दोनों भाई-बहन हैं।

तनुश्री दत्ता – इशिता दत्ता

तनुश्रे दत्ता इशिता दत्ता

बंगाल ब्यूटी के नाम से मशहूर तनुश्री ने कई फिल्मों में शानदार काम किया है. तनुश्री दत्ता ने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। बॉलीवुड में वो कुछ खास नहीं कर पाईं. तनुश्री की छोटी बहन इशिता दत्ता भी एक्टिंग में एक्टिव हैं।

आलोक नाथ – विनीता मलिक

आलोक नाथ विनीता मलिक

admin