80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में किया बादशाह, हालांकि आज वो गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.

80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में किया बादशाह, हालांकि आज वो गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और किमी काटकर ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपने दिलकश अवतार और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. ममता जब अपनी ग्लैमरस एक्टिंग से सुर्खियां बटोरीं तो किमी काटकर ने ‘जुम्मा-चुम्मा’ गाने से लोगों को दीवाना बना दिया.

किमी ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने में काम किया था। इस गाने ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी थी. किमी आखिरी बार फिल्म ‘हमाला’ में नजर आई थीं। इसके बाद किमी ने फिल्म निर्माता शांतनु से शादी कर बॉलीवुड छोड़ दिया।

admin