नागिन बनने के लिए इन हसीनाओं ने खाली की एकता कपूर की तिजोरी, एक-एक एपिसोड के लिए वसूली मोटी रकम

Ekta Kapoor Highest Paid Naagin Star: एकता कपूर ने हर बार नागिन के नए-नए सीजन से फैंस को हैरान कर दिया था। लेकिन बता दें कि एकता कपूर की नागिन बनने के लिए एक्ट्रेसेस ने भी अच्छी खासी फीस वसूली थी। चाहे वह मौनी रॉय हों या फिर तेजस्वी प्रकाश।
‘नागिन’ के लिए मोटी रकम वसूल चुकी हैं ये हसीनाएं
Naagin Actresses Fees: टीवी की दुनिया में एकता कपूर की नागिन सीरीज ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मौनी रॉय के ‘नागिन’ से लेकर तेजस्वी प्रकाश के ‘नागिन 6’ तक ने छोटे पर्दे पर ऐसा धमाल मचाया कि ‘अनुपमा’ जैसे शोज की टीआरपी तक खतरे में पड़ गई थी। लेकिन बता दें कि एकता कपूर की नागिन बनने के लिए टीवी हसीनाओं ने अच्छी खासी फीस भी वसूली थी। सुरभि ज्योति से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक ने एक-एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज किये थे। तो चलिए एक नजर डालते हैं नागिन की इन हसीनाओं की फीस पर-
मौनी रॉय (Mouni Roy): मौनी रॉय ने नागिन बनकर सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की। नागिन बनते ही मौनी रॉय हर किसी के दिलों-दिमाग में छा गई थीं। बताया जाता है कि उन्हें 1-2 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस दी जाती थी।
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti): सुरभि ज्योति ने ‘नागिन 3’ में मुख्य भूमिका अदा की थी। पर्ल वी पुरी संग सुरभि ज्योति की जोड़ी देखने लायक रहती थी। एक्ट्रेस 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस लेती थीं।
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani): अनीता हसनंदानी ने ‘नागिन 3’ में अहम भूमिका अदा की थी। उनके किरदार ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था। अनीता हसनंदानी ने नागिन के लिए 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस चार्ज की थी।