रॉकेट बन गया आज टाटा ग्रुप का यह शेयर, 30,000 रुपये के निवेश को बना दिया ₹3.15 करोड़

3 Min Read

टाटा ग्रुप (Tata group) के आईटी प्रमुख शेयर (IT share) में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 3.54% के तेजी के साथ 8073.95 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार को यह शेयर 7798 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)का है। बता दें कि शेयरों में यह तेजी मजबूत Q1 परिणामों की घोषणा के बाद है। दरअसल, गुरुवार को आईटी कंपनी Tata Elxsi ने मजबूत Q1 कमाई की घोषणा की।

कंपनी ने ऑपरेशंस से ₹725.9 करोड़ रेवेन्यू की जानकारी दी। यानी QoQ 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी और YoY में 30 प्रतिशत की  वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का टैक्स कटौती के बाद मुनाफा (PAT) QoQ में 15.4 प्रतिशत और साल दर साल में 62.9 प्रतिशत बढ़कर ₹184.7 करोड़ हो गया।

8073.95 पर पहुंचा शेयर
शुक्रवार के सत्र में शुरुआती कारोबार में टाटा ग्रुप का यह शेयर 8073.95 रुपये पर पहुंच गया। टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत आज ₹140 प्रति शेयर के ऊपर खुली और एनएसई पर इंट्राडे हाई पर ₹8037.75 के स्तर पर पहुंच गई। इसका मार्केट कैप 50,250.24 करोड़ रुपये हो गया।

Tata Elxsi शेयर प्राइस हिस्ट्री
टाटा समूह का यह स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कुछ सालों में गजब का रिटर्न दिया है। YTD समय में Tata Elxsi के शेयर 36.67% रिटर्न का दिया है जहां, अधिकांश आईटी शेयरों ने अपने स्थितिगत निवेशकों को शून्य रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस आईटी स्टॉक ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 5 सालों में इसने अपने शेयरधारकों को 858.47% फीसदी रिटर्न (Stock return) दिया है।

25 साल में 1 लाख पर्सेंट से ज्यााद का रिटर्न
वहीं, पिछले 25 साल में इस शेयर ने 1,05028.91% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 25 साल पहले इस शेयर की कीमत बीएसई पर 11 जुलाई 1997 को 7.68 रुपये थी। अब आज यह शेयर 8073.95 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 9 सालों में इस शेयर ने 9274.09% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 86.13 रुपये (23 Aug 2013 का बंद प्राइस) से बढ़कर 8073.95 रुपये पर पहुंचा है। रकम के हिसाब से देखा जाय तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 25 साल पहले 7.68 रुपये के हिसाब से 30 हजार रुपये लगाए होते और आज तक निवेश में बने रहते तो आज यह बढ़कर 3.15 करोड़ रुपये का फायदा होता।

Share This Article